मंडी, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंडी उपमंडल प्रशासन भारी बरसात के कारण आई आपदाओं में बेघर हुए लोगों के लिए हर संभव मदद प्रदान कर रहा है। प्रभावित परिवारों के ठहरने और खाने-पीने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए मंडी उपमंडल में कुल 9 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। एसडीएम सदर मंडी रूपिंद्र कौर ने बताया कि ये शिविर पंचायत भवन मंडी, जिला पंचायत रिसोर्स केन्द्र सदयाणा, लक्ष्मी नारायण मंदिर पंडोह, जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह, रावमापा पंडोह,आईआरबी पंडोह, आर्मी ट्रांजिट कैंप 239, विपाशा सदन भ्यूली और जिला परिषद भवन भ्यूली में स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि पंचायत भवन मंडी में 26 प्रभावितों में से 20 लोग जेल रोड से और 6 गुरुद्वारा क्षेत्र से ठहरे हैं। जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर सदयाणा में 17 और जिला परिषद भवन भ्यूली में 3 प्रभावित लोग आश्रय ले रहे हैं। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में 80, रा.व.मा.पा पंडोह में 100, आईआरबी पंडोह में 200, आर्मी ट्रांजिट कैंप 239 में 52 और बिपाशा सदन भ्यूली में 50 लोगों के ठहरने की क्षमता उपलब्ध है।
एसडीएम ने बताया कि बरसात के चलते मंडी से कुल्लू के बीच फोरलेन मार्ग बाधित होने की स्थिति में भी ड्राइवरों और यात्रियों के लिए ठहरने तथा भोजन की व्यवस्था की गई है। एसडीएम ने बताया कि रोजाना 500 से 1000 से अधिक लोगों को राहत शिविरों और उनके वाहनों तक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। वाहन चालकों को मोबाइल वैन के माध्यम से उनके स्थान पर ही भोजन पहुंचाया जा रहा है। साथ ही उनके ठहरने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि राहत शिविरों में प्रभावितों के लिए निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, आवश्यक दवाइयां और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त पेयजल, बिजली और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
Iron Deficiency Diet : आयरन से भरपूर शाकाहारी और मांसाहारी फूड्स की पूरी लिस्ट, आपकी डाइट में कौन सा है?
सार्वजनिक जीवन में शुचिता के लिए निर्भय दादा का नाम हमेशा अमर रहेगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
हत्यारोपी अफजल अंसारी को आजीवन कारावास, 22 हजार रुपए का अर्थ दंड
राज्य भंडारण निगम के प्रबंध निदेशक को अवमानना नोटिस
लोनी में उप पंजीयक कार्यालय निर्माण के खिलाफ दायर पीआइएल खारिज