जगदलपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । बस्तर जिले में इस वर्ष औसत से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। जिसके तहत कुल औसत वर्षा 10 साल के औसत से अब तक 6 प्रतिशत अधिक रहा है। जिले में अब तक 947.5 मिमी वर्षा हो चुकी है, जबकि पिछले 10 वर्षों का औसत 890.9 मिलीमीटर रहा है। अब तक तोकापाल तहसील में 1047.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है, जो औसत का 138.4 प्रतिशत है। दरभा तहसील में 1117.1 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो पिछले 10 वर्षों के औसत 910.7 मिलीमीटर का 122.7 प्रतिशत है। बस्तर तहसील में 846 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है, जो 10 साल के औसत 804.1 मिलीमीटर का 105.2 प्रतिशत है। लोहण्डीगुड़ा तहसील में 883.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो औसत का 96.5 प्रतिशत है। बास्तानार तहसील में 974.7 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो औसत का 98.2 प्रतिशत है। नानगुर तहसील में 1039.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है, जो औसत का 105.4 प्रतिशत है। भानपुरी तहसील में 811.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो औसत का लगभग 100 प्रतिशत है। करपावंड में 966.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो औसत का लगभग 100 प्रतिशत है।
गाैरतलब है कि बस्तर जिले में रविवार को 38.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक बकावंड तहसील में 80.8 मिलीमीटर और सबसे कम बास्तानार तहसील में 21.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। रविवार को जगदलपुर तहसील में 30.9 मिलीमीटर, बस्तर तहसील में 61.1 मिलीमीटर, लोहंडीगुड़ा तहसील में 44.9 मिलीमीटर, दरभा तहसील में 26.4 मिलीमीटर, तोकापाल तहसील में 27.7 मिलीमीटर, नानगुर तहसील में 24 मिलीमीटर और भानपुरी तहसील में 49.8 मिलीमीटर तथा करपावण्ड तहसील में 22.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
शादीशुदा मर्दों के लिए रामबाण नुस्खा: इलायची को इन 2ˈ चीज़ों के साथ मिलाकर पिएं कमजोरी होगी छूमंतर
25 km से ज्यादा माइलेज देती है टोयोटा की ये कार, फीचर्स हैं फॉर्च्यूनर से भी धांसू
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की दो गायेंˈ बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला
सगाई के बाद रात को ही दुल्हन से मिलने पहुंचˈ गया मंगेतर हुई ऐसी भूल… पड़ गए लेने के देने
बिहार: वोटर अधिकार यात्रा में बाइक से शामिल हुए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव