दुमका, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति की बैठक का आयोजन बुधवार को हुआ।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिव कुमार बास्की ने किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विधायक बसंत सोरेन उपस्थित रहे। बैठक में संगठन को मजबूत करने, दस नंबर खाता, बीएलए की तैयारी और गुरुजी अंतिम जोहार यात्रा जैसे अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक का उद्देश्य आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तय करना, संगठन की जमीनी मजबूती को बढ़ाना और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आगामी गुरुजी अंतिम जोहार यात्रा को सफल बनाना रहा।
साहिबगंज के सूर्या हांसदा के एनकाउंटर पर भाजपा नेता के सीबीआई जांच की मांग पर पलटवार करते हुए विधायक बसंत सोरेन ने सूर्या हांसदा को पहचानने से इंकार करते हुए कहा कि सूर्या हांसदा कौन है। उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा का नाम हमने कभी नहीं सुना है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के पास मुद्दा नहीं है।
भाजपा हमेशा लोगों को भटकाने का काम करती है। भाजपा ऐसे लोगों को सामने ला रही है जिनका कोई परिचय और कोई शख्सियत नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा बड़ी पार्टी है। अच्छे मुद्दे को सामने लाये।
उल्लेखनीय है कि बीते माह पुलिस ने देवघर के मोहनपुर से सूर्या हांसदा को गिरफ्तार किया था। बाद में खबर आई कि सूर्या को साहिबगंज ले जाने के क्रम में भागने के प्रयास में पुलिस ने इकाउंटर कर दिया।
बैठक में जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी, शिकारीपाड़ा विधायक आलोक कुमार सोरेन, जिला सचिव निशित वरन गोलदार, जिला जिला संगठन सचिव रवि यादव, केंद्रीय प्रवक्ता अब्दुस सलाम अंसारी, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुनीता टुडू सहित अन्य शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
डेढ़ दिन में 500 से ज्यादा रन... जायसवाल, शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहली पारी में इतना कूटा, गिर गए वेस्टइंडीज के कंधे
Birthday Special: इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं अमिताभ बच्चन, राजीव गांधी से रहा है याराना, जानें ये बातें
Mishri Lal Yadav Resigns After Speculation About Maithili Thakur: मैथिली ठाकुर के चुनाव लड़ने की अटकलों के बाद विधायक मिश्री लाल यादव का बीजेपी से इस्तीफा, पार्टी पर लगाए ये आरोप
दीपावली पर टी-सीरीज का नया भक्ति गीत: 'जहां श्री राम रहते हैं' का जादू!
क्या 'दे दे प्यार दे 2' में मिलेगा आयशा के माता-पिता का अप्रूवल? जानें फिल्म की रिलीज डेट!