Prayagraj, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के Prayagraj जिले में स्थित कौंधियारा थाना क्षेत्र के एकौनी गांव में गुरुवार को एक विवाहिता का शव घर के अन्दर फंदे से लटका पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मायके वालों से तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि कौंधियारा थाना क्षेत्र के एकौनी गांव निवासी लक्ष्मी शुक्ला 26 वर्ष का शव गुरुवार को फंदे से लटका पाया गया. मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी हत्या की गई है. हालांकि डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. जिससे मृत्यु का स्पष्ट जानकारी लेने के उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
मृतका की मां अन्नू देवी की तहरीर के आधार पर ससुर अवधेश शुक्ला,सास,पति नितेश शुक्ला और देवर विकास शुक्ला के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया. मामले की जांच जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
मीरजापुर : गड़बड़ा शीतला धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब
'पाकिस्तान सबसे निराशाजनक टीम रही है' रविचंद्रन अश्विन ने Asia Cup Final के बाद दिया बड़ा बयान
बरेली पोस्टर विवाद : नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 38 दुकानों पर एक्शन तय
गौतम अदाणी ने टीम इंडिया को एशिया कप जीत पर बधाई दी
Gold Rates : सोने के भाव में आग लगी 29 सितंबर 2025 को MCX पर 10 ग्राम सोने का नया रेट कर देगा हैरान