औरैया, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के औरैया जिले के बिधूना तहसील के अंतर्गत बेला थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई. हादसा बेला-दिबियापुर मार्ग पर नुनारी गांव के पास हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल जिला अस्पताल चिचोली भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई.
मृतकों की पहचान कन्नौज जनपद के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के गांव महादेव का पुरवा निवासी अजीत सिंह (36) पुत्र रामविलास और जितेंद्र सिंह (35) पुत्र कमलेश के रूप में हुई है. बताया गया कि दोनों किसी कार्य से मोटरसाइकिल से बेला की ओर जा रहे थे, तभी नुनारी गांव के पास यह हादसा हो गया.
बेला थाना अध्यक्ष गंगा दास गौतम ने बताया कि हादसा मंगलवार देर रात का है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई. परिजनों को सूचना दे दी गई, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंच गए. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दर्दनाक हादसे से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
उदयपुर में आज इन क्षेत्रों में रहेगा बिजली बंद: जानें किन इलाकों में कब तक नहीं आएगी बिजली
गौहत्या पर प्रतिबंध क्यों लगाया जाना चाहिए?
स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के दरबार में स्वयं महादेव जगत कल्याण के लिए याचक,सिर्फ चार दिन के लिए ही खुलता है दरबार
सड़क पर दौड़ रहा था ट्रक, पूंछ बनकर पीछे-पीछे चलने लगे लड़के, किया ऐसा खतरनाक स्टंट, उड़े सबके होश
Surya Gochar 2025: सूर्य के तुला राशि में नीच होने से बढ़ेगा तनाव, इन 5 राशियों की बिगड़ सकती है किस्मत, जाने उपाय