सोनीपत, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत विकास परिषद गन्नौर शाखा ने जैन गर्ल्स कॉलेज में सेवा
और संस्कार से जुड़ा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग
भेंट किए गए और समाज में प्रेरणा देने वाले अंगदाताओं को सम्मानित किया गया। शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद और भारत
माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगीत से हुई। इस अवसर पर 22 दिव्यांगजनों
को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान किए गए। साथ ही, मरणोपरांत शपथ लेने वाले 21 नेत्रदाताओं
और अंगदाताओं को मंच पर सम्मानित कर सराहना की गई।
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अरुण त्यागी तथा विशिष्ट अतिथि
हरीश वधवा और सुरेंद्र जग्या ने परिषद द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की खुलकर
प्रशंसा की। शाखा अध्यक्ष संदीप सिंघल और सचिव विकास भगवती ने आयोजन की रूपरेखा और
परिषद के उद्देश्य साझा किए। कार्यक्रम में आठ स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति और जन्माष्टमी
पर आधारित गीत-नाटिकाएं प्रस्तुत कीं, जिनसे उपस्थित दर्शक भावविभोर हो उठे। महिला
संयोजक भावना जग्या ने कविता के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश दिया।
अध्यक्ष योगेश कौशिक ने परिषद की गतिविधियों का विस्तार से
परिचय कराते हुए कहा कि भारत विकास परिषद सेवा और संस्कारों के जरिए समाज को दिशा देने
का कार्य कर रही है। विकास भगवती, निशा कौशिक,प्रयास स्कूल के प्रबंध संचालक अमित बत्रा,
मनीषा, इंदिरा त्यागी, काजल सिंगल, ब्रह्मकुमारी आश्रम से अर्चना दीदी, दीपिका शर्मा,
करण त्यागी, आभा गर्ग, राजकुमार, अंकित त्यागी, कृष्ण जिंदल, तरुण त्यागी, जगदीश व्यास, नरेंद्र पतंजलि,डॉक्टर राजेश
शर्मा, डॉ राकेश जैन, संदीप जैन, रजत गुप्ता, सुरेंदर गुप्ता, दिल्ली आगम संस्था के
अध्यक्ष सुरेश जैन, अरुण जैन, शालिनी जैन विभिन्न स्कूलों से आए अध्यापक गण इत्यादि
उपस्थित रहे। देश भक्ति के गीतों व जन्माष्टमी के गीतों से सत्यकरण दीवान व सुशील मस्ताना ने भक्तिमय
कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
कृष्ण भक्ति से उत्साहित गोविंदाओं ने फोड़ी दही हांडी, भक्ति में झूमे भक्त
महिला का बैग एयरपोर्ट पर चेक किया तो उड़े अधिकारियोंˈ के होश, चोरी से लेकर जा रही थी 130 जहरीले मेंढक, मच गया हड़कंप
ब्रेट ली को डर, तलवारबाजी वाले सेलिब्रेशन से चोटिल हो सकते हैं रवींद्र जडेजा
स्वयंसेवक से सांसद और गवर्नर तक, अब सीपी राधाकृष्णन बनाए गए एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार