हमीरपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की ओर से गांव कैहरवीं में स्थानीय महिलाओं के लिए एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ सोमवार को संस्थान के निदेशक अजय कुमार कतना ने किया। 24 अगस्त तक चलने वाले इस शिविर के दौरान स्थानीय महिलाओं को जूट के उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं को संबोधित करते हुए अजय कुमार कतना ने कहा कि ग्रामीण महिलाएं अपने दैनिक कार्यों के साथ-साथ अपने घर में ही छोटे-छोटे उद्यम चलाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकती हैं। ऐसी महिलाओं को प्रशिक्षित करने के लिए आरसेटी साल भर कई प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। अपने उद्यम चलाने की इच्छुक महिलाओं को इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठाना चाहिए। प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को बैंकों से वित्तीय मदद दिलाने में भी आरसेटी सहयोग करता है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी, आरसेटी के फैकल्टी मैंबर विनय चौहान और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रतिभागियों को निशुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ खाना, वर्दी, स्टेशनरी और अन्य सामग्री भी आरसेटी की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
You may also like
जम्मू कश्मीर: बारामूला में 12000 से ज्यादा लोगों ने निकाली तिरंगा यात्रा
स्वतंत्रता दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल पर 13 अगस्त को दिल्ली की यातायात व्यवस्था में बदलाव
पाकिस्तान-चीन रक्षा संबंध: दक्षिण एशिया में बदलता सैन्य संतुलन और बढ़ते सुरक्षा खतरे
मुंबई में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार, 5 को भेजा बाल सुधार गृह
उत्तराखंड में 118 बॉन्ड धारक डॉक्टर 'गायब', नोटिस जारी