हैदराबाद, 22 अप्रैल . आंध्र प्रदेश सीआईडी के अधिकारियों ने प्रदेश के निलंबित आईपीएस अधिकारी और आंध्र प्रदेश खुफिया विभाग के पूर्व प्रमुख पीएसआर अंजनेयुलु को आज हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी मुंबई की अभिनेत्री कादंबरी जटवानी के उत्पीड़न मामले में की गई है. अंजनेयुलु ने वाईएसआरसीपी शासन के दौरान खुफिया प्रमुख के रूप में कार्य किया. वह पूर्व मुख्यमंत्री जगन के प्रति बेहद वफादार रहे हैं.
अधिकारियों के अनुसार, उन्हें हैदराबाद से आंध्र प्रदेश स्थानांतरित किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार सीआईडी अधिकारी जटवानी मामले की पूरी जांच करेंगे. अभिनेत्री की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में अंजनेयुलु दूसरे आरोपित हैं. इस मामले में विजयवाड़ा के पूर्व पुलिस आयुक्त कांतिराना टाटा और आईपीएस अधिकारी विशाल गुन्नी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है. आरोप है कि वाईएसआरसीपी नेता कुक्कला विद्यासागर की झूठी शिकायत पर पुलिस ने जटवानी और उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया था. इसके बाद अभिनेत्री जटवानी की शिकायत पर विद्यासागर के अलावा पीएस अंजनेयुलु, कांतिराना और विशाल गुन्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
—————
/ नागराज राव
You may also like
अपनी पुरानी टीम के खिलाड़ियों से मिलकर काफी खुश नजर आए केएल राहुल, सबसे ज्यादा बात रवि बिश्नोई से की
DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका, जुलाई 2025 में महंगाई भत्ते में हो सकती है मामूली बढ़ोतरी
THOMSON की Flipkart 'Super Cooling Days' Sale में भारी छूट – स्मार्ट TVs, वॉशिंग मशीन और साउंडबार्स पर शानदार ऑफर्स
भारत का पहला प्राइवेट सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन लॉन्च, पीएम मोदी ने की सराहना
टोंक जिले के पीपलू ब्लॉक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सराहना