अगली ख़बर
Newszop

निगम की आंखों के सामने रसूखदारों का अवैध निर्माण जारी, सीज चौथी मंजिल पर फिर उठी दीवारें

Send Push

उदयपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News). नगर निगम के नियम-कायदे कागजों पर सख्त और जमीन पर लचर साबित हो रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण चमनपुरा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है, जहां सीज की गई चौथी मंजिल पर खुलेआम अवैध निर्माण जारी है.

साल 2024 में निगम ने इस भवन की चौथी मंजिल को अवैध मानते हुए सील कर दिया था और नोटिस भी चस्पा कर दिया था. नोटिस में साफ लिखा था कि यदि दोबारा निर्माण हुआ तो एफआईआर दर्ज की जाएगी. इसके बावजूद, पिछले 10 दिनों से उसी सीज हिस्से पर मजदूर दिन-रात तेजी से निर्माण कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने नगर निगम आयुक्त तक को लिखित शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. सवाल यह उठ रहा है कि जब आम नागरिक नियम तोड़ता है तो निगम तुरंत कार्रवाई करता है, लेकिन यहां नोटिस और कोर्ट केस सब धरे के धरे रह गए. आखिर क्या वजह है कि सीज की गई मंजिल पर खुलेआम काम जारी है और निगम खामोश है?

लोगों का कहना है कि निगम की सख्ती सिर्फ आम आदमी पर ही लागू होती है, जबकि रसूखदार बिना रोक-टोक नियमों की धज्जियां उड़ाते रहते हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि नगर निगम सील तोड़कर किए गए इस अवैध निर्माण पर सख्त कदम उठाएगा या फिर यह मामला भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें