उज्जैन, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उज्जैन शहर के अलग-अलग थानों के 64 मामलों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी ने पुलिस के डर से न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. देवास गेट थाना पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी. आरोपी पर हत्या के प्रयास, मारपीट, रंगदारी, अवैध कब्जा, जुआ-सट्टा और धमकी जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं.
देवासगेट थाना पुलिस ने Saturday को बताया कि यूनुस पठान उर्फ छैनू पुत्र बाबू डबल निवासी फाजलपुरा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. आरोपी बार-बार स्थान बदलकर पुलिस से बचता रहा. लगातार बढ़ते दबाव के चलते आखिरकार यूनुस ने न्यायालय मेंं मजिस्ट्रेट के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. न्यायालय ने उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. देवास गेट पुलिस उससे अन्य अपराधों और उसके साथियों के संबंध में पूछताछ कर रही है.
गिरफ्तारी पर था 10 हजार का इनाम
थाना प्रभारी अनिला पाराशर ने बताया कि यूनुस पठान पर कोतवाली थाना पुलिस के एक मामले में गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था. वह कई बार जेल जा चुका है. हर बार रिहा होने के बाद उसने फिर अपराध का रास्ता अपना लिया. पुलिस अब उसके नेटवर्क और पुराने मामलों से जुड़े अन्य फरार आरोपियों पर भी कार्रवाई की तैयारी में है.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

Bihar Election 2025: मैं लालू यादव का बेटा हूं.. मोकामा की भाषण में तेजस्वी ने दुलारचंद का नाम तक नहीं लिया

बहनों को केवल 10 हजार नहीं 2 लाख देगी NDA, एमपी के CM मोहन ने बिहार के मधुबनी में दिया बड़ा भरोसा

IND vs AUS: जब बुमराह जैसा... अर्शदीप सिंह को क्यों मिलते हैं ज्यादा विकेट, प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद खुल खोला राज

IND W vs SA W Final: 73 मीटर लंबा मैच का पहला छक्का, वाह शेफाली वाह, स्टैंड में बैठे सचिन को याद दिलाया उनका फेवरेट सिक्सर

फार्मˈ हाउस में चल रहा था कुछ और ही खेल! अंदर 18 लड़के-10 लड़कियां बाहर खड़ी थीं महंगी गाड़ियां. तभी अचानक﹒





