लखनऊ, 23 अप्रैल . पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शोक और विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व निर्धारित बुधवार के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. एक राष्ट्र एक चुनाव पर भाजपा की ओर से लखनऊ में सोशल मीडिया की एक बड़ी कार्यशाला आयोजित थी. इस कार्यशाला में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर शामिल होने वाले थे. इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.
भाजपा महानगर की ओर से हलवासिया कोर्ट हजरतगंज में आयोजित वक्फ सुधार जन जागरण अभियान कार्यशाला आयोजित थी. इस कार्यशाला को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व नोएडा के विधायक पंकज सिंह संबोधित करने वाले थे. इसे भी टाल दिया गया है.
भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण पार्टी के सभी कार्यक्रम को स्थगित कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि लखनऊ के अलावा प्रदेश के सभी जिलों में होने वाले कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है.————
/ बृजनंदन
You may also like
गुजरात के सुरेन्द्रनगर में मालगाड़ी के 2 वैगन पटरी से नीचे उतरे, जनहानि नहीं
मां का DJ पर नाचना बर्दाश्त न कर सका बेटा: बार-बार रोकता रहा, नहीं मानी तो…, ♩
प्रधानमंत्री का कानपुर दौरा स्थगित, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लिया गया फैसला
भारत व सऊदी अरब ने संयुक्त बयान में आतंकवाद पर दिखाया कड़ा रुख
BAN vs ZIM: ब्लेसिंग ने झटके 9 विकेट, जिम्ब्बावे ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को हराकर सीरीज में बनाई बढ़त