पटना, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . Bihar के दानापुर विधानसभा क्षेत्र में देररात हुए हादसे में एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. यह हादसा दियारा के अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नया पानापुर 42 पट्टी में हुआ है. यहां एक कच्चे मकान के गिर जाने से गृहस्वामी समेत पांच लोगों के प्राण पखेरू उड़ गए. दानापुर Bihar की राजधानी से लगभग 14 किलोमीटर दूर है.
ग्रामीणों के अनुसार, मकान के गिरने की आवाज सुनते ही सबसे पहले पड़ोसी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
यह हादसा बबलू खान (32) के परिवार के साथ हुआ. बबलू इंदिरा आवास योजना के तहत बने इस मकान में पत्नी रौशन खातून (30), पुत्र मोहम्मद चांद (10), पुत्री रुखशार (12) और चांदनी (2) के साथ रह रहे थे. हादसे के वक्त पांचों सो रहे थे. थाना अध्यक्ष विनोद ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शवों को दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

घाटशिला उपचुनाव: हेमंत सोरेन के दूसरे कार्यकाल की पहली परीक्षा, JMM की जीत का अंतर बढ़ेगा या BJP की रणनीति होगी सफल

Telusu Kada: OTT पर आने वाली रोमांटिक ड्रामा की कहानी और कास्ट

90 के दशक के बाद अब शान के साथ भजनों को गाना भावनात्मक रूप से बेहद खास : सोनू निगम

इस कारणˈ लड़कों को पसंद आती हैं बड़ी उम्र की महिलाएं, क्लिक करके जाने पूरी खबर﹒

रोहित और बुमराह नहीं, Hashim Amla ने अपनी ऑल-टाइम वनडे प्लेइंग XI में इन तीन भारतीय स्टार्स को दी जगह





