धमतरी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के इंडोर स्टेडियम में 13 अगस्त को शालेय खेल अंतर्गत जिला स्तरीय कुश्ती चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें धमतरी, कुरूद और मगरलोड विकासखंड से बालक – बालिका सहित कुल 88 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस स्पर्धा में फ्री और ग्रीको रोमन स्टाइल में कुश्ती खिलाड़ियों ने अलग – अलग वजन वर्ग में खेल का प्रदर्शन किया।
नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी के संयोजन में जिला स्तरीय कुश्ती चयन स्पर्धा का आयोजन बुधवार को आमा तालाब रोड स्थित इंडोर स्टेडियम में किया गया। जिसमें धमतरी, कुरूद और मगरलोड विकासखंड से 14, 17 और 19 आयु वर्ग के कुल 88 बालक – बालिका खिलाड़ी शामिल हुए। इस स्पर्धा के शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक हेमंत सिंह ठाकुर, सहायक जिला खेल अधिकारी जे पी देव, व्यायाम शिक्षक सुनील सिन्हा, कुश्ती प्रशिक्षक विकास ठाकुर, लीना यादव, विजय यादव, नुमेश यादव सहित अन्य व्यायाम शिक्षक और खिलाड़ी उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस चयन स्पर्धा में फ्री स्टाइल अंडर 14 में आठ, अंडर 17 में आठ और अंडर 19 में चार बालक खिलाड़ी चयनित हुए। वहीं ग्रीको रोमन स्टाइल में अंडर 17 में छह और अंडर 19 में तीन खिलाड़ी चयनित हुए। फ्री स्टाइल अंडर 17 में नौ और अंडर 19 में तीन बालिका खिलाड़ी चयनित हुई। जिला स्तरीय स्पर्धा में चयनित खिलाड़ी एक सितंबर को धमतरी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित संभाग स्तरीय चयन स्पर्धा में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
Aaj ka Mesh Rashifal 14 August 2025 : मेष राशि का आज का भाग्यफल जोश और आत्मविश्वास चरम पर, पर ये गलती न करें
तिरंगे को देखकर हर भारतीय के दिल में गर्व की अनुभूति होती है: जीत अदाणी
डीडीयू रेलवे स्टेशन से दो संदिग्ध गिरफ्तार, चार लाख से अधिक के जेवर बरामद
सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत
War 2: Hrithik Roshan की फिल्म ने पहले दिन 155,000 टिकटों की बिक्री की