फिरोजाबाद, 19 अप्रैल . थाना टूण्डला पुलिस और एसओजी ने शुक्रवार की देर रात काे 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पैर में गोली लगने से घायल इनामी आराेपित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना प्रभारी टूंडला अंजीश कुमार पुलिस टीम के साथ बीती देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे. इस बीच सूचना मिली कि थाना टूण्डला से चोरी के विभिन्न अभियोगों में वांछित सिन्टू उर्फ सिन्टौला किसी घटना की फिराक में घूम रहा है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने एसओजी टीम के साथ हिरन गांव पुल के मोड़ पर जरौली खुर्द की ओर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग शुरू की. इस बीच मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया. पुलिस टीम की घेराबंदी देख संदिग्ध ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जबावी कार्रवाई में आराेपित के पैर में गोली लगी और वह घायल हाे गया. घायल
हालत में पकड़ा गया आराेपित वांछित सिन्टू उर्फ सिन्टौला निवासी पचवान कालोनी थाना नारखी, हाल पता ठार पूठा थाना रामगढ़ है. उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर एवं चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित है. वह थाना टूण्डला, थाना नारखी, थाना उत्तर और मथुरा जिले में विभिन्न अभियोगों में पिछले एक वर्ष से वांछित चल रहा है. इसके खिलाफ फिरोजाबाद एवं मथुरा के विभिन्न थानों में चोरी, लूट से सम्बन्धित लगभग छह अभियोग पंजीकृत हैं.
——————
/ कौशल राठौड़
You may also like
आज का वृषभ राशि का राशिफल 20 अप्रैल 2025 : नौकरी में आपको झेलनी पड़ सकती है बॉस की नाराजगी, धैर्य से काम लें
इन 7 पेनी स्टॉक्स में तूफानी तेजी; दिया 10–24% रिटर्न, चेक करें शेयरों के नाम
Daily Horoscope April 20, 2025: Astrological Predictions for All 12 Zodiac Signs
आज का वृश्चिक राशि का राशिफल, 20 अप्रैल 2025 : आयुर्वेदिक दवा व्यापारियों के लिए अच्छा समय, घर में खुशियां आएंगी
आज का अंक ज्योतिष 20 अप्रैल 2025 : शुक्र की कृपा से मूलांक 6 वाले पाएंगे प्रेम और मूलांक 8 वालों को मिलेगा लाभ, जन्मतिथि से जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन