नाहन, 26 अप्रैल . आई आई एम यानि केंद्रीय प्रबंधन संस्थान सिरमौर ने आज अपना 9 वा दीक्षांत समारोह अपने स्थायी परिसर धौलाकुआं में आयोजित किया गया. इस समारोह में एम बी ए व मास्टर ऑफ़ टूरिस्म करने वाले छात्रों को प्रमणपत्र व डिग्री देकर सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता अध्यक्ष राष्ट्रीय गुणवत्ता संवर्धन बोर्ड अध्यक्ष विपिन सौंघी ने की जबकि अध्यक्ष आई आई एम सिरमौर अजय एस श्री राम भी मौजूद रहे. आई आई एम् सिरमौर का यह 9 वा दीक्षांत समारोह था जिसमे कोर्स पूरा करने वाले छात्रों को डिग्रियां दिन गयी.
निदेशक केंद्रीय प्रबंधन संस्थान सिरमौर डॉ प्रफुल अग्निहोत्री ने बताया कि संस्थान में काफी कार्य पूरा हो चूका है जबकि अभी परिसर निर्माण कार्य चला हुआ है. आज संस्थान अपना 9 वा दीक्षांत समारोह मना रहा है.
—————
/ जितेंद्र ठाकुर
You may also like
बिना अधिकार परेशान करने को दाखिल याचिका 50 हजार हर्जाने के साथ खारिज
इंस्टाग्राम की मोहब्बत, पति की शंका और खौफनाक साजिश
क्रिमिनल केस होने पर कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी पा सकता है, क्या ऐसे व्यक्ति को विदेश यात्रा करने की इजाजत है, यहाँ जानिए विस्तार से• ⤙
एंकर कंपनी का लाखों रूपये मूल्य के डुप्लीकेट समान बरामद,,,
कभी दिमाग में सवाल आया मक्खी बैठे बैठे अपने हाथ क्यों मलती है?' जाने वजह• ⤙