-98 फहरेन कंपनी ने तैयार की हैं कूलिंग जैकेट व टोपियां
गुरुग्राम, 3 मई . यातायात पुलिस को गर्मी में ठंडक का अहसास कराने के लिए एक कंपनी ने कूलिंग जैकेट व टोपियां बनाई हैं. ट्रायल के तौर पर 20 कूलिंग जैकेट व टोपियां यातायात को सौंपी गई हैं. गुरुग्राम की 98 फहरेन कंपनी की ओर से यह जैकेट और टोपियां तैयार की गई हैं.
पुलिस उपायुक्त यातायात डा. राजेश मोहन को उनके कार्यालय में 98 फहरेन कंपनी की ओर से सीएसआर कोटे के तहत ये कूलिंग जैकेट व टोपियां सौंपी गई. कम्पनी के फाउंडर विकास सिंह ने इस प्रचंड गर्मी से बचाव के लिए यातायात पुलिस गुरुग्राम के लिए 20 कूलिंग जैकेट और 20 कैप ट्रायल के तौर प्रदान की. इन कूलिंग जैकेट और कैप को विभिन्न जोनल अधिकारी अपने-अपने पॉइंटस पर पहनकर ड्यूटी करेगें. जैकेट का उपयोग करने पर जो फीडबैक वे देंगे, उसी के आधार पर आगे और जैकेट तैयार की जाएंगी. कूलिंग जैकेट वितरण आयोजन के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/हाईवे सत्यपाल यादव, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व विरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे.
कंपनी के फाउंडर विकास सिंह ने दावा किया है कि इन कूलिंग जैकेट और कैप को पहनने के बाद यातायात पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी करने में सहूलियत होगी. प्रचंड गर्मी से भी राहत मिलेगा. जैकेट कंपनी कर्मचारियों ने इनकी उपयोग करने बारे भी बताया कि यह कूलिंग जैकेट और कैप भीषण गर्मी के दौरान भी कर्मचारियों को 15 डिग्री सेल्सियस तापमान कम करके गर्मी से बचाए रखेगी. इस कूलिंग जैकेट को नॉर्मल पानी में भिगोकर और निचोडक़र प्रयोग में लाया जाएगा. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि वजन में बहुत हल्की और आरामदायक है.
You may also like
बच्चा पैदा करने में कमजोर होते हैं टाइट कपड़े पहनने वाले पुरुष, रिसर्च में हुए कई बड़े खुलासे 〥
जयपुर में न्यूड फोटो वायरल होने से युवती की जिंदगी में आया तूफान
Border conflicts : पाकिस्तानी सेना ने दसवीं रात भी किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारत ने दिया जवाब
इस अरबपति ने निकाला गंजेपन का तोड़, कहा – ये 3 तरीका अपनाने के बाद कभी नहीं झडेंगे बाल 〥
'आप बुजदिल हैं, पहलगाम पर चुप्पी क्यों', अमिताभ बच्चन ने 11वें दिन भी मौन ट्वीट किया तो भिन्नाए फैंस, पीटा माथा