जयपुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । ब्रज की तरह ही छोटीकाशी जयपुर भी इन दिनों श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियों में रंगी हुई है। कृष्ण जन्मभूमि मथुरा और वृंदावन की तरह यहां भी उल्लास और उमंग के साथ कृष्ण भक्ति की लहरें हिलोरे मार रही हैं।
जयपुर के सभी प्रमुख कृष्ण मंदिरों में सजावट और भजन-कीर्तन के कार्यक्रम चरम पर हैं। जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर भव्य सजावट के साथ तैयार है, जहां लाखों भक्तों के उमड़ने की संभावना को देखते हुए व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जा रही हैं। चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी, पुरानी बस्ती के गोपीनाथ जी, इस्कॉन टेंपल, अक्षय पात्र सहित विभिन्न मंदिरों में भक्तों का उत्साह चरम पर है।
इस बार कान्हा के जन्मोत्सव को दिव्य और भव्य बनाने के लिए मंदिरों में विशेष पुष्प और विद्युत सजावट की जा रही है। 16 अगस्त की रात 12 बजे जैसे ही लाला का अवतरण होगा, मंदिरों में शंखनाद, घंटानाद और “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयघोष गूंज उठेंगे।
जयपुर के सभी प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। अनुमान है कि जन्माष्टमी पर्व पर लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुंचेंगे। मुख्य आयोजन 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव होगा, जबकि 17 अगस्त को नंदोत्सव की धूम रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
सारा जेसिका पार्कर ने कैरी ब्रैडशॉ को कहा अलविदा, भावनात्मक नोट साझा किया
मप्रः निमाड़ के किसानों से सीधे जुड़ा इज़राइल
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन: प्यार और करियर में बड़ा धमाका!
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का दिल्ली में निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक
कोबरा ने कन्नौज के किशोर को डसा, डॉक्टरों ने लगाए 76 इंजेक्शन... फिर जो हुआ, उसे कहेंगे 'चमत्कार'