घर से लापता हुई छात्रा
पानीपत, 25 मई . पानीपत में दो अलग-अलग जगह से एक विवाहिता और एक छात्रा के लापता होने की घटनाएं सामने आई हैं. पुलिस ने दोनों मामलों में शिकायत दर्ज कर ली है. दोनों लापता महिलाओं की तलाश की जा रही है. एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह मतलौडा की गोगा मेड़ी कॉलोनी में रहता है तथा उसकी 25 वर्षीय पत्नी अपने पड़ोसी युवक के साथ फरार हो गई. पति ने बताया कि वह युवक अक्सर उनके घर आता था और उसकी हरकतों से वह उसको पहले से ही शक था.
यह शक तब यकीन में बदल गया जब शानिवार की शाम पत्नी अचानक घर से गायब हो गई. जब पति ने उस युवक के घर जाकर देखा तो वह भी घर से गायब मिला. जिसकी रिपोर्ट मतलोड़ा थाने में लिखवाई है. इसी दिन इसराना में एक और घटना सामने आई. यहां एक महिला कपड़ों की दुकान चलाती है. उसकी बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाली 19 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए चली गई. परिवार ने रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला. आखिकार परिजनों ने थाना इसराना में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई है
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
सुपौल : रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र में दीक्षांत परेड आयोजित, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी रहे उपस्थित
श्रद्धालुओं के लिए खुले हेमकुंड साहिब-लोकपाल के कपाट
थाईलैंड ओपन बॉक्सिंग: पवन बार्टवाल 5-0 की शानदार जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में
पंजाब : अमृतसर में अकाली पार्षद की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
उत्तराखंड के देहरादून में कोरोना के तीन मामले मिले