ऊना, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । बारिश से क्षतिग्रस्त हुए सड़क मार्ग पर तीन अनमोल जिंदगियां छीन ली हैं। शनिवार सुबह पंजाब–हिमाचल को जोड़ने वाले गगरेट–होशियारपुर मार्ग पर दर्दनाक हादसा पेश आया है। जिसमें मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुई सड़क से गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, दो गम्भीर रूप से घायल हुए हैं।
घायलों को सिविल अस्पताल होशियारपुर दाखिल करवाया गया है।
होशियारपुर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह कांगड़ा के टांडा से एक एंबुलेंस मरीज को उपचार के लिए लुधियाना ले जा रही थी। एंबुलेंस में मरीज के परिजन भी सवार थे। मंगूवाल में भारी बरसात से सडक़ का एक डंगा बैठ गया है। यहीं पर एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब दो सौ फुट गहरी खाई में जा गिरी। इसके चलते संजीव कुमार पुत्र संतराम निवासी पठियार, ओंकार चंद व रमेश कुमार की मौत हो गई। दुर्घटना में एंबुलेंस चालक बॉबी व रेणु गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
एसएचओ होशियारपुर सदर मदन सिंह ने बताया कि एक सड़क हादसे में एंबुलेंस गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है,जबकि दो लोग जख्मी है जिनका उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
You may also like
वीरेंद्र सहवाग की बीवी BCCI अध्यक्ष के साथ कर रही डेट! छिडा महाभारत
अनुपम खेर ने तीन किरदारों का लुक किया शेयर, 'अपनी काबिलियत का एहसास कराते रहना चाहिए'
बारिश के मौसम में साँपों को रखना है` घर से दूर? तो करें इस चीज़ का छिड़काव, कौसों दूर भागेंगे सांप
Government Scheme: सरकार इस योजना में देती है तीन लाख रुपए तक का लोन, जान लें
IND vs WI दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 आई सामने, भारतीय टीम में 3 और वेस्टइंडीज टीम में 2 बदलाव