झाड़ग्राम, 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) . जिले में हाल ही में एक नवजात कन्या शिशु को जन्म के “अपराध” में ज़हर देकर मारने की कोशिश की घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया था. समाज की अंतरात्मा को हिला देने वाली उस मर्मस्पर्शी घटना के बाद अब प्रशासन और जनप्रतिनिधि सक्रिय हुए हैं. Saturday को झाड़ग्राम जिले के गोपीवल्लभपुर-दो ब्लॉक के बेलियाबेड़ा थाना अंतर्गत तालग्राम में महिला व बाल सुरक्षा पर विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में गोपीवल्लभपुर के विधायक डॉ. खगेन्द्रनाथ महातो और झाड़ग्राम की जिलाधिकारी आकांक्षा भास्कर उपस्थित रहीं. उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय कार्यकर्ता भी शामिल हुए.
जिलाधिकारी व विधायक ने विद्यालय की छात्राओं के साथ बैठकर उन्हें “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का संदेश दिया और समाज में बालिकाओं के प्रति दृष्टिकोण बदलने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हर बेटी को सम्मान और समान अवसर दिया जाए.
इस अवसर पर जिला प्रशासन और जिला बाल कल्याण समिति की ओर से एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों, स्कूली छात्र-छात्राओं और स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने हिस्सा लिया.
विधायक डॉ. खगेन्द्रनाथ महातो ने कहा, “आज भी अगर कोई यह सोचता है कि लड़की होना अभिशाप है, तो यह समाज के लिए शर्म की बात है. आज राज्य की Chief Minister एक महिला हैं — और उनके नेतृत्व में महिलायें हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं.”
कार्यक्रम में उपस्थित थे नयाग्राम के विधायक दुलाल मुर्मू, बेलियाबेड़ा थाना प्रभारी नीलु मण्डल, और अन्य अधिकारी. प्रशासन की इस पहल से पूरे क्षेत्र में जागरूकता का माहौल बन गया है.
लोगों को उम्मीद है कि ऐसे मानवीय प्रयासों से अब कोई शिशु ज़हर नहीं, बल्कि ममता और प्रेम का स्पर्श पाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

थाईलैंड में दिन में शराब पीने वालों की खैर नहीं, बदल गया कानून, अब भरना होगा जुर्माना, जान लें नया नियम

WATCH: मेघालय के आकाश कुमार चौधरी ने 11 गेंदों में जड़ा अर्धशतक,इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

पति कीˈ दरिंदगी ने की हदें पार। दान्तों से काट डाला पत्नी के शरीर का ये हिस्सा 16 टांकों के बाद टूटी चुप्पी और दर्ज कराई रिपोर्ट﹒

जठर शुद्धि रस, पेट की हर समस्या का प्राकृतिक इलाज

दिल्ली नगर निगम उप-चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें कौन-कौन शामिल




