— इस मामले में बाल अपचारी और आरोपी महिला की एक दिन पहले हुई गिरफ्तारी
वाराणसी,02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आदमपुर थाना क्षेत्र की 13 वर्षीय एक बालिका के अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन और नाबालिग किशोर से निकाह मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके मामले में आदमपुर पुलिस ने निकाह कराने वाले मौलवी सहित सहयोगी दो युवकों को भी मंगलवार काे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी एक महिला और बाल अपचारी पहले ही गिरफ्तार हो चुके है।
गिरफ्तार आरोपितों में जलालीपुरा थाना जैतपुरा निवासी मुर्सलीन पुत्र मो0 बशीर ,मोहम्मद हसीन पुत्र मो. यासीन मौलवी और आबिद सुल्तान उर्फ राजू पुत्र मो. इदरीश है। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर मुकदमा दर्ज होने के बाद यह कार्रवाही की गई। गिरफ्तारी के बाद तीनों ने कान पकड़ कर अपने गुनाह के लिए कई बार माफी मांगी। पुलिस ने विधिक कार्रवाही के बाद तीनों को जेल भेज दिया।
पीड़ित पक्ष के अनुसार तीन माह पूर्व उसकी नाबालिग 13 साल की बच्ची को कोनिया निवासी निहाल ने अपहरण कर लिया। इसकी जानकारी होने पर जब वह बच्ची को लेने निहाल के पास पहुंचा तो उसके मोहल्ले के लोगों ने निहाल के साथ उस पर हमला कर दिया था। साथ ही निहाल ने धमकाया था कि तुम्हारी बेटी का अपने मुस्लिम धर्म में निकाह करवा दिया। अब वह हमारे मजहब की हो गयी। पीड़ित ने जब इसकी शिकायत इलाकाई पुलिस से की तो कोई कार्रवाही न होने पर उसने पुलिस कमिश्नर से मिलकर गुहार लगाई। बताया कि निहाल, उसके पिता शरीफ, भाई लालू तथा घर के अन्य सदस्यों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
घुटनों` में दर्द है? नहीं बचे चलने लायक? बस 7 दिन करें ये उपाय फर्क होगा खुद महसूस
पटना में राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' ने पक्ष और विपक्ष दोनों में बढ़ाई हलचल, वीडियो में जाने कर्नाटक के बाद अगला सियासी विस्फोट कहाँ?
त्रिकोणीय टी-20 सीरीज: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया, इब्राहिम, अतल ने लगाया अर्धशतक
क्या आप जानते हैं 'हातिम' के सुपरहीरो राहिल आज़म अब कहाँ हैं?
प्याज` बेचने वाला ये शख्स रातों-रात बना 100 करोड़ का मालिक, पुलिस से लेकर फौजियों को भी लगाया चूना