मेदिनीपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . घाटाल के जयनगर इलाके में Saturday सुबह काली प्रतिमा गायब होने की खबर फैलने से हड़कंप मच गया.
स्थानीय ग्रामीणों ने देखा कि पूजा स्थल पूरी तरह से तहस-नहस हो चुका है और घट भी टूटा हुआ पड़ा था.
घटना की खबर फैलते ही पूरा गांव घटनास्थल पर इकट्ठा हो गया और ग्रामीण प्रतिमा की खोज में जुट गए. कई घंटों की तलाश के बाद प्रतिमा पास के एक तालाब में डूबी हुई मिली. ग्रामीणों और स्थानीय भक्तों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब से प्रतिमा को बरामद कर लिया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कृत्य अज्ञात दुष्कृतियों द्वारा किया गया प्रतीत होता है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में पड़ताल कर रही है.
इस घटना से इलाके में धार्मिक माहौल प्रभावित हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

Opinion: मेरठ सेंट्रल मार्केट या फिर लखनऊ का अकबरपुर... क्या सिस्टम नेताओं, अधिकारियों के लिए नहीं है, हमेशा आम आदमी ही क्यों पिसता?

रांची–आनंद विहार पूजा स्पेशल में बम की अफवाह से हड़कंप, अलीगढ़ स्टेशन पर रुकी ट्रेन — जांच में कुछ नहीं मिला

पिता पकंज धीर के निधन से टूट गए हैं अभिनेता निकितिन धीर, सोशल मीडिया पर व्यक्त की पीड़ा

स्कंद षष्ठी: संतान सुख और मनोवांछित फल के लिए करें भगवान कार्तिकेय की पूजा

पाकिस्तान की धमकी: रक्षा मंत्री बोले — अगर इस्तांबुल वार्ता नाकाम रही, तो अफगानिस्तान से खुला युद्ध संभव





