सिरसा, 17 अप्रैल . नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को ईडी द्वारा चार्जशीट करने के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम डबवाली को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, लेकिन 10 वर्ष से चल रही वर्तमान सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं पर सत्ता का दबाव डालकर इन संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. कांग्रेसी नेताओं को नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा चार्जशीट करना विपक्ष की आवाज को दबाना है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं का दबाव डालकर विपक्ष की आवाज को दबाने का असफल प्रयास करना सीधा आम आदमी को दबाने और डराने का तरीका है, ताकि कोई भी आदमी सरकार का विरोध न कर सके. उन्होंने कहा कि इस कृत्य से पूरे विश्व में भारत की बदनामी हो रही है और हर वर्ग इस कृत्य के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सहित पूरी कांग्रेस पार्टी सरकार की इस कार्रवाई से डरने या झुकने वाली नहीं है बल्कि दोगुना उभर कर सरकार के गलत कृत्योंं के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाएगी.
ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मांग की है कि सरकार को संवैधानिक संस्थाओं के हनन से रोका जाए तथा सरकार को हिदायत दी जाए कि वह विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाने के लिए अलोकतांत्रिक तरीके से संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव डालने का कार्य न करें और वर्तमान मामले को वापस ले, नहीं तो कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ बड़ा जन आंदोलन करेगी.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
Bhojpuri Song 'Chhod Na Ae Raja' Featuring Nirahua, Akshara Singh, and Anjana Singh Goes Viral on YouTube
सब ने केएल राहुल के लिए बना रखा था अलग प्लान, केक काटते ही कर दिया काम तमाम
क्या अभिषेक बच्चन दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं? वायरल वीडियो में दिया मजेदार जवाब
अमरीकी उपराष्ट्रपति JD Vance के 13 साल बाद भारत दौरे पर मदन राठौड़ का बड़ा बयान, बोले 'वेंस के दौरे से फायदा ही फायदा'
IPL 2025: रजत पाटीदार ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, सचिन को छोड़ा पीछे