राजगढ़,7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . ब्यावरा नगर के मां मंशापूर्ण वैष्णो देवी धाम मंदिर पर शारदीय नवरात्र महोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को ट्रस्ट परिवार द्वारा कन्या पूजन और विशाल भंडारा का आयोजन किया गया. नवरात्र के अवसर पर मां मंशापूर्ण वैष्णो देवी मंदिर में नौ दिन भक्ति और श्रद्धा का माहौल रहा. इस दिन मंदिर परिसर में श्रद्वालुओं की भीड़ रही, जिन्होंने परिवार सहित देवी मां का आशीर्वाद प्राप्त किया. देवी मां की महाआरती के बाद कन्या पूजन की परंपरा निभाई गई.
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खस ने कन्याओं के चरण धोकर उनका पूजन किया. इसके बाद कन्याओं को भोजन प्रसादी कराकर उपहार दिए गए. संपूर्ण आयोजन में भक्ति, सौहार्द और सेवा का अनुपम संगम दिखाई दिया. मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने निष्ठा और समर्पण भाव से आयोजन को सफल बनाया. मंदिर परिसर में कन्याओं सहित हजारों की संख्या में श्रद्वालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की. नवरात्र के अवसर पर मंदिर परिसर में आर्कषक साज- सज्जा की गई और प्रत्येक दिन विशेष पूजा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
इस मौके पर नगर के गणमान्य नागरिक, व्यापारी, महिला मंडल और समाज सेवी संगठनों के सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने माता रानी से नगर में शांति और सुख समृद्वि की कामना की. ट्रस्ट अध्यक्ष कमल खस ने कहा कि नवरात्र पर्व केवल देवी की उपासना का पर्व नही, बल्कि नारी शक्ति और सेवा भावना का प्रतीक है. कन्याओं में ही देवी का स्वरुप बसता है, उनका पूजन करना सबसे बड़ा धर्म और कर्तव्य है. नवरात्र पर्व पर ट्रस्ट परिवार द्वारा 37 वां विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है,जिसमें समरसता की भावनाओं के साथ हर वर्ग के लोगों ने एक ही जाजम पर महाप्रसादी ग्रहण की. कार्यक्रम के अंत में मंदिर ट्रस्ट की ओर से उन्होंने से सभी का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अखिलेश जोशी, रामजी राजपाल, विनोद शिवहरे, लोकेश चैहान, फणीराज मूदढ़ा, दिनेश अग्रवाल, मुकेश शर्मा, अनिल सोनी, दिनेश साहू, कैलाश कुशवाह, दिनेश जाट,पवन अग्रवाल, जगदीश कुशवाह सहित अन्य भक्तजन मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
'सात युद्ध रोकने' के लिए ट्रंप को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार? व्हाइट हाउस पोस्ट से संकेत! अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद क्या कहा?
छोटा था लड़का देख डोल गया 2 बच्चों` की मां का दिल कहा- चलोगे मेरे साथ… Ex पति को दिया मंगल सूत्र और…
'चैंपियंस ट्रॉफी गंभीर नहीं द्रविड़ की कोचिंग की वजह से जीता..', कप्तानी से हटने के बाद रोहित शर्मा ने गंभीर को किया नजरअंदाज
सीट शेयरिंग का फॉर्मूला बहुत जल्द तैयार हो जाएगा: राजेश राम
पर्दे पर दिखेगी राघव जुयाल और सई मांजरेकर की जोड़ी, नवंबर में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग