धमतरी, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शहर के दानीटोला स्थित सामाजिक धर्मशाला में 24 अक्टूबर को देवांगन समाज का राज्यस्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में विवाह योग्य 200 से अधिक युवक-युवितयों ने अपना परिचय दिया. इस कार्यक्रम में Chhattisgarh सहित Maharashtra एवं ओडिशा से भी समाज के लोग शामिल हुए.
शुक्रवार को शहर के दानीटोला स्थित देवांगन धर्मशाला में धमतरी मंडल देवांगन समाज के तत्वावधान में राज्यस्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें धमतरी, नगरी, भखारा, कुरुद, बालोद, चारामा, कांकेर, कोंडागांव, दुर्ग, रायपुर सहित अन्य जिलों और पड़ोसी राज्य ओडिशा और Maharashtra से देवांगन समाज के युवक-युवती ने शामिल होकर विवाह के लिए अपना परिचय दिया. धमतरी मंडल देवांगन समाज के अध्यक्ष जगदीश चंद्र देवांगन, संगठन सचिव रामचंद देवांगन एवं युवा अध्यक्ष कोमल देवांगन ने बताया कि आज प्रदेशस्तरीय विधवा, विधुर, परित्याक्ता एवं विवाह योग्य नव युवक – युवितयों के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें आफलाइन में 150 और आनलाइन में 60 युवक-युवतियों ने परिचय देने के लिए पंजीयन कराया है. समाज द्वारा विवाह योग्य युवक-युवती का रिश्ता जोड़ने एक छोटा सा प्रयास किया गया है. फरवरी 2026 में देवांगन समाज द्वारा आदर्श विवाह कराने की योजना है. यहां परिचय सम्मेलन में मनपसंद युवक – युवती आपस में चर्चा कर सके इसके लिए अलग से व्यवस्था की गई है. इस दौरान पांच जोड़ो का रिश्ता तय हुआ. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनय देवांगन, शंकर देवांगन, जय प्रकाश देवांगन, खुशबू देवांगन, प्रेमलता देवांगन, विद्या देवांगन, प्रतिमा देवांगन, सौरभ देवांगन सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

धमतरी : तेलीनसत्ती के युवाओं ने नशा मुक्त ग्राम बनाने की पहल की

वोट चोर गद्दी छोड़ो हस्ताक्षर अभियान लोकतंत्र की रक्षा का प्रतीक : कमलेश

बलरामपुर : कुसमी में बेटे ने की पिता की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

भगवान श्री कृष्ण की मृत्यु का रहस्य: जानें कैसे हुआ अंत

धमतरी : सात सालों से औषधि धान की खेती, खूबचंद बघेल पुरस्कार के लिए थनेन्द्र साहू का चयन





