चंडीगढ़, 21 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में बेहतरीन लय में नजर आ रही पंजाब किंग्स की रफ्तार रविवार को नई चंडीगढ़ के महाराजा वाईपी सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में थम गई. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 7 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट की बेहद अहम जीत अपने नाम की.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन बनाए. प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने तेज शुरुआत दी, लेकिन मध्य क्रम के बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम ने विराट कोहली के नाबाद 73 रनों की शानदार पारी की बदौलत 7 गेंद शेष रहते यह मुक़ाबला अपने नाम कर लिया.
मुक़ाबले के बाद पंजाब किंग्स के मुख्य प्रशिक्षक रिकी पोंटिंग ने हार की वजह बल्लेबाज़ी को बताया.
उन्होंने कहा, हमने इस मैच में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. पिच 157 रन से कहीं बेहतर थी. हमारे कई बल्लेबाज़ों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका. यही टी20 क्रिकेट में अंतर पैदा करता है. पावरप्ले में हम 62 रन पर 1 विकेट थे, वहाँ से स्कोर 180 या 200 तक पहुँचाना चाहिए था, लेकिन हमने विकेट झुंड में गंवा दिए.
पोंटिंग ने कहा कि अब टीम के सामने हर मुक़ाबला करो या मरो जैसा होगा.
उन्होंने कहा, हम हाफवे मार्क तक पहुँच चुके हैं. अब हर मैच अहम है. हमें अगले मुक़ाबलों में जीत दर्ज कर प्लेऑफ़ की दौड़ में अपनी स्थिति मज़बूत करनी होगी. कोलकाता के ख़िलाफ़ अगला मुक़ाबला बड़ा है. फिर धर्मशाला में होने वाले घरेलू मुकाबले भी हमारे लिए निर्णायक रहेंगे.,
पोंटिंग ने धर्मशाला में खेलने को लेकर भी उम्मीद जताई.
उन्होंने कहा, धर्मशाला शानदार मैदान है. वहाँ की पिच अच्छी होती है, गेंद बल्ले पर तेज़ी से आती है और मैदान छोटा है. इस बार हमारे वहाँ तीन मुकाबले हैं. हमें कोशिश करनी होगी कि वह मैदान हमारे लिए भाग्यशाली साबित हो.
पंजाब किंग्स अब 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ ईडन गार्डन्स में भिड़ेगी, जबकि 4 मई को धर्मशाला में लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ घरेलू मुक़ाबला खेलेगी.
—
दुबे
You may also like
सोमवार को भूखा रहना पसंद कर लें लेकिन भूल से भी ना खाएं ये 5 चीजें. वरना बिगड सकती है तबियत ∘∘
किसी की हथेली पर भूलकर भी ना दें ये 6 चीजें, घर से चली जाती है बरकत. देखना पड़ता हैं गरीबी ∘∘
मक्का में क्यों नहीं जा सकते हैं हिंदू , जानें यहाँ ∘∘
वह मंदिर जहां हुआ था मां दुर्गा-महिषासुर का भीषण युद्ध, पहाड़ी पर आज भी है मां के पैरों के निशान ∘∘
सुबह उठते ही भूल से रसोई की इस चीज़ ना देखें, वरना अन्नपूर्णा रुठकर छोड देंगी घर, आ जाएगी द्ररिद्रता ∘∘