नारनौल, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा की स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान तथा आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर नारनौल व भिवानी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के दाखिलों के लिए अनुमति पत्र (एलओपी) जारी करवाने का अनुरोध किया है।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने राजकीय महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज कोरियावास (नारनौल) और राजकीय मेडिकल कॉलेज भिवानी में एमबीबीएस दाखिले शुरू करने के लिए अनुमति पत्र (एलओपी) जारी करवाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार का लक्ष्य राज्य के प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करना है, ताकि चिकित्सकों की संख्या पूरी हो और सस्ती एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें। उन्होंने कहा कि राज्य में निर्माणाधीन छह सरकारी मेडिकल कॉलेजों में से भिवानी और कोरियावास के संस्थान पहले ही बनकर तैयार हो चुके हैं। भिवानी कॉलेज को केंद्र प्रायोजित योजना के पहले चरण के तहत विकसित किया गया है जबकि कोरियावास कॉलेज राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
राज्य सरकार ने चालू शैक्षणिक सत्र 2025-26 से दोनों कॉलेजों में 150-150 एमबीबीएस छात्रों को प्रवेश देने की अनुमति के लिए जनवरी 2025 में ही राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को आवेदन पत्र प्रस्तुत कर दिया है। इसके लिए अनुमति का इंतजार है। ऐसे में उन्होंने केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया ताकि एनएमसी तुरंत एलओपी प्रदान करे और चालू सत्र में ही प्रवेश संभव हो सके।
स्वास्थ्य मंत्री ने दोहराया कि नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना, स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और पूरे हरियाणा में कुशल डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। नए मेडिकल कॉलेजों के आने से छात्रों को विदेश में महंगे विकल्प तलाशने के बजाय हरियाणा में ही एमबीबीएस की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा, जिससे परिवारों के समय और संसाधनों दोनों की बचत होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
23 August 2025 rashifal: रविवार को इन जातकों की आय में होगा इजाफा, इन्हें मिलेगा प्रमोशन
कबाड़ी की दुकान में करंट लगने से मजदूर की मौत
मुरादाबाद के मंडलायुक्त को उप्र सरकार ने मूल सिक्किम कैडर के लिए किया रिलीव
ऑटो रिक्शा रेलवे फाटक बैरियर से टकराया, रोकी गई गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस
रांची में बस से दो करोड़ के जाली नोट बरामद, दो आरोपित गिरफ्तार