जैसलमेर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जैसलमेर में दशहरा के अवसर पर शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में रावण दहन का आयोजन किया गया. शाम 7 बजे जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने रिमोट के जरिए रावण दहन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. शाम सात बजते ही कलेक्टर प्रताप सिंह ने रिमोट से आग लगाकर रावण दहन किया, लेकिन रिमोट के बावजूद रावण का पुतला नहीं जल सका. रावण से पहले ही कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले जलने लगे. इस दौरान आतिशबाजी वाले ने रावण के पुतले को आग लगाकर जलाया. इसके बाद दो मिनट के भीतर ही रावण का पुतला भारी भीड़ के सामने धराशायी हो गया. रावण दहन के दौरान भव्य आतिशबाजी की गई जो आधा घंटे तक चली जिसमें लोगों ने काफी लुत्फ लिया.
नगरपरिषद कमिश्नर लजपाल सिंह ने कहा कि दशहरा केवल बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन भी है जो शहरवासियों को एक साथ जोड़ता है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद ने स्टेडियम में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के सभी इंतजाम किए थे. जिसने शहरवासियों को रोमांच और उत्साह से भर दिया. इस बार रावण का पुतला 45 फीट ऊंचा था, जबकि मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले 40-40 फीट के विशालकाय बनाए गए थे.
पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित होए कार्यक्रम में भारी भीड़ शामिल हुई. परिवार, बच्चे और छात्र जय श्रीराम के जयकारों के बीच करीब आधा घंटे तक रंग-बिरंगी आतिशबाजी का आनंद लेते रहे. भीड़ ने हर पल को उत्साह और उमंग के साथ देखा.
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर
You may also like
बीकानेर के विश्व विख्यात पुष्करणा ओलम्पिक सावा 10 फरवरी काे
40 साल के बाद मां बनने के लिए इन बातों का रखना होता है ख़ास ध्यान
एसआईटी ही करेगी करूर भगदड़ की जांच, मद्रास हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच की मांग को किया खारिज
SM Trends: 3 अक्टूबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
इस गांव में घरवाले अपनी बेटियों से` कराते हैं देह व्यापार, कम उम्र में लड़कियां हो जाती है जवान