Next Story
Newszop

सिविल एयर पोर्ट को जाने वाली रोड पर पुलिस व बदमाश के बीच चली गोलियां, शातिर बदमाश घायल

Send Push

image

गाजियाबाद, 10 मई . थाना टीलामोड़ पुलिस ने शुक्रवार की रात में सिविल एयर पोर्ट को जाने वाली सड़क पर डिफेंस कट के

पास मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. दिल्ली के शिवाजी गली पण्डित पार्क घोण्डली गाँव निवासी यह बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके कब्जे से 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस व चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद हुई है.

एसीपी टीला मोड़ सलोनी अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि में थाना टीलामोड़ पुलिस सिविल एयर पोर्ट को जाने वाली सड़क पर डिफेंस कट पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की जा रही थी . इसी दौरान थाना टीलामोड़ पुलिस ने चौकी सिकन्दरपुर की ओर से तेजी से आ रही एक मोटर साइकिल को चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति मोटर साइकिल को मोड़कर डिफेंस कॉलोनी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर तेजी से भागने लगा. जल्दबाजी में मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर फिसल कर गिर गई . पुलिस टीम को पीछा करते देख बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ व जवाबी कार्यवाही मेंगोलियां चलाई जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई . जिससे बदमाश घायल होकर गिर गया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया . पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम सागर उर्फ शाका निवासी घोड़ी बछेड़ा थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर बताया जो वर्तमान में शिवाजी गली पण्डित पार्क घोण्डली गाँव थाना कृष्णानगर दिल्ली रह रहा था.

पूछताछ में बदमाश ने पुलिस को बताया कि बरामद मोटर साइकिल उसने ने करीब डेढ़ माह पहले थाना टीलामोड़ अंतर्गत लोनी रोड़ स्थित डिमार्ट से चोरी की थी.

सागर उर्फ शाका के विरुद्ध गाजियाबाद व दिल्ली एनसीआर में चोरी,लूट,आर्म्स एक्ट आदि से सम्बन्धित लगभग डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत है.

—————

/ फरमान अली

Loving Newspoint? Download the app now