बैंगलोर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . सीसीबी पुलिस ने बेंगलुरु शहर में ड्रग्स बेचने वाले दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से 7.80 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हुई है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान केविन रोजर और थॉमस नवीद चीम के रूप में हुई है.
बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित दिल्ली और मुंबई से ड्रग्स लाकर तकनीकी विशेषज्ञों और छात्रों को बेचते थे. वे अज्ञात जगहों पर ड्रग्स के पैकेट छोड़ते थे, लोकेशन बताते थे और ऑनलाइन पैसे लेते थे. गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ बेंगलुरु सीसीबी और महादेवपुरा पुलिस स्टेशन में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि दोनों के पास से 3.8 किलोग्राम एमडीएमए क्रिस्टल, एमडीएमए ब्राउन और सफेद ड्रग्स, 42 ग्राम वजन वाली 82 एक्स्टसी गोलियां, 23 किलोग्राम मारिजुआना और 482 ग्राम हाइड्रो मारिजुआना जब्त किया गया. दोनों बेंगलुरु के हेब्बागोडी में रह रहे थे.
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
You may also like
महिला विश्व कप: भारत की ये चार गेम चेंजर दिला सकती हैं टीम को ख़िताब
88 हजार सस्ती हुई मारुति की 5 स्टार सेफ्टी वाली कार, बिक्री में क्रेटा को देती है टक्कर
वॉटर कुलर में उतरे करंट की चपेट में आकर महिला की मौत
नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचीं काजोल और बिपाशा, बच्चों के साथ किए दर्शन
बांग्लादेश: डेंगू से 3 और मौतें, 2025 में मृतकों की संख्या 198 पहुंची