पटना, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने sunday को कहा कि Bihar का चुनाव परिवारवाद और राष्ट्रवाद के बीच है, इसलिए एनडीए उम्मीदवारों को अपना अमूल्य वोट देकर विजयी बनाएं. रामलला के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले आज वोट के लालच में आस्था की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मधुबनी जिला अपनी मधुबनी पेंटिंग जैसी समृद्ध कला-संस्कृति और आस्था के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है.
दरअसल, मप्र के Chief Minister डॉ. यादव Bihar के मधुवनी जिले के फुलपरास और पटना जिले की फतुहा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में sunday को चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पहले भारत रत्न एक ही परिवार की चारदीवारी में कैद था. जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी सभी को यह सम्मान मिला, लेकिन उनके अलावा किसी को योग्य नहीं माना गया. यह वही खानदानी सोच थी, जिसने लोकतंत्र की भावना को कमजोर किया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इन परंपराओं को तोड़ते हुए उन नेताओं को सम्मान दिया जो हमारे दल के नहीं थे, किंतु देश के लिए समर्पित थे.
Chief Minister डॉ. यादवने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और Bihar के Chief Minister नीतीश कुमार की सरकारें “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के मंत्र पर काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि Bihar के लोगों का उत्साह बता रहा है कि 14 नवंबर को जब Bihar विधानसभा चुनाव का परिणाम आएगा, तब कमल खिलेगा और तीर भी निशाने पर लगेगा. उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने उन्हें भारत रत्न देकर सच्ची श्रद्धांजलि दी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व President प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न देने का साहस और संवेदनशीलता केवल मोदी सरकार ने दिखाई. यह सबका साथ, सबका विकास और सबका सम्मान की सच्ची मिसाल है.
कांग्रेस को महिलाओं के सशक्तीकरण से जलन, किसानों के नाम पर सिर्फ नारे बनाए
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि जब एनडीए सरकार ने महिलाओं के खाते में 10,000 रुपये की सहायता राशि दी, तब कांग्रेसियों को ऐसा लगा जैसे उनकी जेब कट गई हो. उन्होंने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा, “जो लोग दशकों तक माताओं-बहनों को सिर्फ वोट बैंक समझते रहे, अब जब उनके हाथ में आर्थिक ताकत आ रही है, तो उन्हें तकलीफ हो रही है. संजय भैया (संजय सिंह गंगवार) ने सही कहा कि आज 10,000 रुपये दिए हैं, आने वाले समय में दो लाख तक की राशि भी महिलाओं को मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार की सरकार गरीब, किसान और महिला सशक्तीकरण के लिए समर्पित है. देश के किसानों को पहली बार सम्मान निधि देकर उनके परिश्रम का मूल्य देने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया. किसान हमारे देश का अन्नदाता हैं. उसकी मेहनत से देश का पेट भरता है. पहले किसान के नाम पर केवल नारे थे, अब उन्हें सम्मान निधि के रूप में सीधा लाभ मिल रहा है.
यह परिवारवाद बनाम राष्ट्रवाद की लड़ाई है
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि आज का चुनाव दो विचारों के बीच है. एक और परिवारवाद, दूसरी ओर राष्ट्रवाद. कांग्रेस जैसी पार्टियां आज भी एक ही परिवार तक सीमित हैं, वहीं भाजपा हर कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का मौका देती है. मैं खुद इसका उदाहरण हूं, न कोई सांसद, न विधायक का बेटा, केवल एक कार्यकर्ता था, लेकिन पार्टी ने मुझे Chief Minister बनने का अवसर दिया. यही सच्चा लोकतंत्र है. भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो जाति या परिवार के आधार पर नहीं, बल्कि कार्य और योग्यता के आधार पर अपने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाती है. हमारी पार्टी में हर जाति, समाज और वर्ग के लोगों को समान अवसर मिलता है. जबकि अन्य दलों में परिवारवाद हावी है. कांग्रेस आज भी एक ही परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है.
मिथिला की धरती विकास और आस्था की प्रतीक बने
उन्होंने कहा कि Bihar और मिथिला की यह धरती कला, संस्कृति, आस्था और शिक्षा का केंद्र है. यह धरती अब राष्ट्रवाद और विकास की मिसाल बनेगी. फुलपरास का ‘फूल’ और भाजपा का ‘कमल’ जब साथ खिलेंगे, तो तीर भी निशाने पर लगेगा. हमारी बहन शीला मंडल की जीत ही विकास और सम्मान की जीत होगी. Chief Minister ने अपील करते हुए कहा कि “फुलपरास की धरती पर कमल और तीर दोनों निशाने पर लगने चाहिए. भाजपा, जदयू और लोजपा मिलकर Bihar के विकास के लिए संकल्पित हैं.
रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, पुष्पवर्षा कर किया गया स्वागत
Chief Minister डॉ. यादव ने पटना जिले के फतुहा विधानसभा में रोड शो किया और एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील की. रोड शो वाले मार्ग पर सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में स्थानीय लोगों का जनसैलाब उमड़ा हुआ था. लोग पुष्पवर्षा कर रोड शो का स्वागत कर रहे थे. Chief Minister ने रोड शो में एनडीए प्रत्याशी के ऐतिहासिक बहुमत से विजयी बनाने की अपील की है.
__________________
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, प्रयागराज में नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुराचार, फरार हुआ आरोपी

बिहार में बन रही एनडीए सरकार और राहुल गांधी पकड़ रहे मछली: शाहनवाज हुसैन

Womens World Cup 2025: वर्ल्ड चैंपियंस से मिलेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, इस तारीख को दिल्ली में होगा समारोह

फ्री में 5 लाख का इलाज! आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका जानें

जयशंकर ने तालिबान के विदेश मंत्री को अचानक लगाया फोन, दोनों के बीच क्या हुई बात, जानें




