बोकारो, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शहर में
Saturday देर रात बड़ा हादसा होने से टल गया. सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 1बी स्थित हिंदुस्तान स्टील कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (एचएससीएल) कॉलोनी की चार मंजिला इमारत का पिछला हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हादसे के समय कई परिवार इमारत में मौजूद थे, लेकिन सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए .
जानकारी के अनुसार, यह हादसा सेक्टर 1बी के मकान संख्या 351 से 366 के बीच हुआ. पुरानी और जर्जर हो चुकी इमारत का पिछला हिस्सा अचानक भरभराकर गिर पड़ा. तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और मौके पर भारी भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस, नगर निगम और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. सुरक्षा के मद्देनजर इलाके को घेर लिया गया है और आसपास के मकानों को भी एहतियातन खाली कराया गया.
कई परिवारों ने रात में खुले मैदान में गुजारने का निर्णय लिया, क्योंकि उनका सामान मलबे में दब गया है. प्रशासन ने राहत और मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है.
सूचना मिलते ही धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और प्रशासन से टाउन हॉल में बेघर परिवारों को अस्थायी आश्रय देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इस कॉलोनी की जर्जर स्थिति को लेकर कई बार पत्राचार हुआ, लेकिन प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया.
सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दीवारों की नमी और संरचनात्मक कमजोरी को हादसे की वजह माना जा रहा है.
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like
बल्ले पर नहीं लगी गेंद, फिर भी भारत को मिल गए 5 रन, ऑस्ट्रेलिया की कप्तान से हुई बड़ी गलती
अहोई अष्टमी 2025: बच्चों की लंबी उम्र के लिए करें ये खास व्रत, जानें सही समय और पूजा विधि
शादी के बाद हुआ इश्क़, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति की मौत की साजिश!
क्या है 'तुम्बाड' की 7वीं वर्षगांठ पर सोहम शाह का खास संदेश?
महिला और पुरुष की सेक्स लाइफ के लिए` वरदान होती है इलायची, जाने इसे खाने के धांसू वाले फायदे