—सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाने के दिए निर्देश, विकास और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में सीएम सख्त
वाराणसी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Monday शाम अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के पहले दिन सर्किट हाउस में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की. Chief Minister ने दालमंडी सड़क निर्माण कार्य को मिशन मोड में पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि काम में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने राजस्व वादों पर विशेष ध्यान देने और सरकारी जमीनों से अवैध कब्जों को तत्काल हटवाने का आदेश दिया. सीएम ने स्पष्ट किया कि गरीबों की जमीन पर कोई कब्जा न कर सके, इसके लिए प्रशासन को सतर्क रहना होगा.
—प्रशासनिक व्यवस्था को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने पर जोर
Chief Minister ने ग्राम पंचायत सचिवालयों में निवास, आय और जाति प्रमाण पत्र जारी करने की सुविधा सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही नगर निगम के जोनल कार्यालयों में भी सभी नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि आमजन को इधर-उधर न भटकना पड़े. Chief Minister ने आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण, उनकी रैंडम चेकिंग, मौके पर जाकर जांच और फीडबैक लेने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोई भी शिकायत डिफॉल्टर नहीं होनी चाहिए.
—बाहरी वार्डों और मलिन बस्तियों पर विशेष ध्यान
Chief Minister ने कहा कि शहर के बाहरी क्षेत्रों और मलिन बस्तियों के विकास कार्यों में तेजी लाई जाए. उन्होंने वाराणसी शहर में अच्छी सड़कें, बेहतर सफाई और सुदृढ़ ड्रेनेज व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. जिले के बॉर्डर पर सतर्कता एवं सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखने, अपराधियों एवं गौ तस्करों पर कड़ी नजर रखने की Chief Minister ने हिदायत दी. सुरक्षा के दृष्टिगत अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि मंडलायुक्त तथा जिलाधिकारी जीएसटी विभाग की मासिक समीक्षा करें.
—सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी का निर्देश
Chief Minister योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर निगरानी रखने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने प्रशासन से किसी भी घटना या शिकायत पर त्वरित प्रतिक्रिया देने और आमजन से लगातार संवाद बनाए रखने के लिए कहा. त्योहारी सीजन में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने, पुलिस बल की पैदल गश्त और होमगार्ड्स की तैनाती पर जोर दिया.
—देव दीपावली और गंगा महोत्सव की भव्य तैयारी के निर्देश
Chief Minister ने गंगा महोत्सव और देव दीपावली को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां समय से पूरी करने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने फ्रेट विलेज परियोजना में आ रही अड़चनों को तत्काल दूर करने और पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल की स्थापना बढ़ाने का निर्देश दिया.
—वाराणसी में 18,000 करोड़ की 128 परियोजनाएं चल रहीं
बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जानकारी दी कि वर्तमान में जनपद में लगभग 18,000 करोड़ रुपये की 128 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं. रिंग रोड फेज-2 का निर्माण जून 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा. मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने Chief Minister के समक्ष देव दीपावली की तैयारियों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने जनपद की कानून व्यवस्था, प्रदेश में जनपद की रैंक, गौ-तस्करों पर कार्यवाही, साइबर क्राइम, ऑपरेशन कनविक्शन, मिशन शक्ति 5.0 के दौरान हो रहे कार्यों की जानकारी दी . एडीजी जोन पियूष मोर्डिया ने जोन के सभी 9 जनपदों में मिशन शक्ति 5.0, गौतस्करों पर कार्रवाई, अवैध शराब पर करवाई, ई-साक्ष्य की व्यवस्था, ऑपरेशन त्रिनेत्र आदि की जानकारी दी.
—बैठक में प्रमुख जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति
समीक्षा बैठक में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री रविन्द्र जायसवाल, स्वतंत्र प्रभार मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, महापौर अशोक तिवारी, विधायकगण, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, एडीजी जोन पियूष मोर्डिया, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, सीडीओ हिमांशु नागपाल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
10 को तुम्हारी सगाई है आ जाना…` पिता ने कार्ड भेजा तो सहम गई बेटी, सच्चाई के पीछे छुपा था भाई का कांड
वन अधिकार को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे ग्रामीण
आगामी त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा में चलेगी राजगीर-हरिद्वार-राजगीर स्पेशल रेलगाड़ी
जब 2 दूल्हे पहुँच गए एक साथ` … दुल्हन ने एक दूल्हे को पहनाई वरमाला, दूसरे के साथ रचाया ब्याह
क्या आंक के पत्ते से नियंत्रित हो सकता है मधुमेह?