नई दिल्ली, 20 मई . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के अपने अंतिम लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 6 विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही राजस्थान ने टूर्नामेंट से विजयी विदाई ली.
अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए. चेन्नई की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने 42, आयुष म्हात्रे ने 43 और शिवम दुबे ने 39 रन की उल्लेखनीय पारियां खेलीं. अनुभवी कप्तान एमएस धोनी ने 17 गेंदों में 16 रन बनाए और टी-20 क्रिकेट में अपने 350 छक्के पूरे किए.
राजस्थान की गेंदबाजी में युद्धवीर सिंह और आकाश मधवाल ने घातक प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए. जबकि तुषार देशपांडे और वनिंदु हसरंगा को एक-एक विकेट मिला.
राजस्थान की पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल ने तेज गति से की और 19 गेंदों में 36 रन बनाकर वो आउट हो गए. इसके बाद वैभव सूर्यवंशी (57 रन) और कप्तान संजू सैमसन (41 रन) के बीच 98 रन की अहम साझेदारी हुई. इन दोनों का विकेट रविचंद्रन अश्विन को मिला. आखिर में ध्रुव जुरेल 31 और शिमरॉन हेटमेयर 12 रन बनाकर नाबाद रहे. आखिरी ओवर में मथीशा पथिराना की गेंद पर छक्का लगाकर जुरेल ने टीम को जीत दिलाई.
चेन्नई की ओर से आर. अश्विन ने दो विकेट चटकाए, जबकि अंशुल कम्बोज और नूर अहमद को एक-एक सफलता मिली.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
7 मई के बाद वाले चैट पर खास नजर... ज्योति मल्होत्रा और दूसरे पाक जासूसों का पूरा सच जल्द आएगा बाहर
OPPO Reno11: बजट में बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश में आपके लिए एक आदर्श विकल्प
MG Comet EV: एक स्टाइलिश और किफायती इलेक्ट्रिक कार
राजस्थान में ACB की बड़ी कार्रवाई, ASP सुरेंद्र शर्मा डिटेन, दलालों के जरिए वसूली के आरोप में FIR दर्ज
आईपीएल 2025 में वैभव सुरवंशी का जलवा, बिहार टीम में मिली जगह