रांची, 29 अप्रैल . झारखंड में मौसम के बदले मिजाज की वजह से दिन में गर्मी और शाम में ठंड का एहसास हो रहा है.
वहीं रात में तापमान गिरकर लगभग 25 डिग्री के स्तर तक पहुंच जा रहा है. राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान गिरकर 18 डिग्री हो गया जो औसत तापमान से चार डिग्री कम है.
यही स्थिति जमशेदपुर, डाल्टेनगंज, बोकारो और चाईबासा सहित अन्य जिलों में भी है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मौसम में बदलाव की स्थिति दो-तीन मई तक देखने को मिलेगी. इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा. उन्होंने बताया कि बारिश, गर्जन, वज्रपात और तेज हवाएं काल बैसाखी के प्रभाव से चल रही हैं.
वहीं मंगलवार को रांची और आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहा. दोपहर में गर्मी का एहसास हुआ और शाम होते ही ठंडी हवाएं चलीं. साथ ही बूंदाबांदी भी हुई. इससे वातावरण सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से निजात मिली.
मंगलवार को रांची में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री, जमशेदपुर में 34.5, डाल्टेनगंज में 37.4, बोकारो में 34.1 और चाईबासा में 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
29 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
अक्षय तृतीया में बाल विवाह के खिलाफ आगे आएंगे धर्मगुरु
Jodhpur Railway Update: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 15 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे, बुकिंग से पहले यहां देखे पूरी लिस्ट
पहलगाम को लेकर आतंकियों के पास सरकारी एजेंसियों से ज्यादा जानकारी थी : राशिद अल्वी
11 साल बाद टीवी पर वापसी करने जा रहीं पद्मिनी कोल्हापुरी, 'राजमाता' के किरदार में आएंगी नजर