हाथरस, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . शुक्रवार की रात सड़क हादसे में 40 वर्षीय देवेश कुमार की मौत हो गई. वह अपने छोटे भाई की शादी के कार्ड बांटकर फरीदाबाद से गांव लौट रहे थे. बैजनाथ मंदिर के सामने सड़क पर अचानक कुत्ता आ जाने से उनकी बाइक फिसल गई, जिससे मौके पर ही उनकी जान चली गई.
देवेश कुमार सादाबाद तहसील के सिखरा गांव निवासी गोकुल चंद्र के पुत्र थे. उनके छोटे भाई शशिकांत की शादी 18 नवंबर को होनी थी, जिसकी लगन-सगाई 14 दिसंबर को निर्धारित थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. परिजनों के अनुसार, देवेश घर के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे. पोस्टमॉर्टम के बाद जैसे ही उनका शव Saturday काे गांव पहुंचा, उनकी 9 वर्षीय बेटी माही पिता को देखकर बेहोश हो गई. देवेश की पत्नी और एक पुत्र भी है. पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और किसी के घर चूल्हे तक नहीं जले. सीओ अमित पाठक ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like

बांग्लादेश: डेंगू से पांच और मौत, 2025 में मृतकों की संख्या 280 के पार

दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों में बड़े घोटाले, बंद होने की वजह छिपाकर 'आप' झूठ फैला रही: वीरेंद्र सचदेवा

PM Kisan Nidhi की 21वीं किस्त नवंबर में आएगी, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

आधार कार्ड के नए नियम 2025: अब इन कामों में नहीं चलेगा आपका आधार, जानिए पूरी डिटेल!

महिला विश्व कप फाइनल: शेफाली और दीप्ति का अर्धशतक, भारत ने 7 विकेट पर बनाए 298 रन




