New Delhi, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बेंगलुरू बुल्स ने गुरुवार को त्यागराज इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 के 106वें मुकाबले में Gujarat जाएंट्स को 54-26 के बड़े अंतर से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान सुरक्षित किया और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं, इस हार के साथ Gujarat की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
बुल्स की इस सीजन में यह 11वीं जीत रही, जिसमें टीम के सभी खिलाड़ियों का शानदार योगदान रहा. अलीरेजा मीरजाइन (10 अंक) और आकाश शिंदे (11 अंक) ने रेड में बेहतरीन प्रदर्शन किया. डिफेंस में संजय ने हाई-5 पूरा किया, जबकि दीपक संकर ने 4 और Captain योगेश दहिया ने 3 अंक लिए. Gujarat के लिए केवल हिमांशु सिंह (5 अंक) और श्रीधर कदम (8 अंक) ही कुछ प्रभाव छोड़ सके.
मुकाबले की शुरुआत से ही बुल्स का दबदबा देखने को मिला. टीम ने महज तीन मिनट में Gujarat को पहली बार आलआउट कर 10-1 की बढ़त बना ली. इसके बाद बुल्स ने आक्रामक अंदाज जारी रखा और पहला क्वार्टर 17-4 पर समाप्त किया. जल्द ही Gujarat दूसरी बार आलआउट हुई और स्कोर 22-5 हो गया.
हाफटाइम तक बुल्स ने 36-7 की विशाल बढ़त हासिल कर ली थी. दूसरे हाफ में भी बुल्स ने गति बरकरार रखी. अलीरेजा ने सुपर-10 पूरा किया, जबकि संजय ने डिफेंस में लगातार अंक बटोरे. Gujarat ने श्रीधर की अगुवाई में कुछ वापसी की कोशिश की, लेकिन अंतर बहुत बड़ा था.
अंत में बुल्स ने 54-26 से मैच जीतकर न केवल अपनी प्लेऑफ टिकट पक्की की, बल्कि यह साबित कर दिया कि वे खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक हैं.
—————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like

पथरी का जड़ से इलाज! ये घरेलू नुस्खा करेगा पथरी को` गलाकर बाहर अब नहीं सहना पड़ेगा दर्द

युवाओं को जंगलराज के बारे में मालूम होना चाहिए : रवि किशन

गलती से भी किन्नरों को ना दान करें ये चीज़ें वरना` सारी जिंदगी पड़ेगा पछताना

उसने शराब पिलाई और मेरा रेप कर दिया, जब इस एक्ट्रेस` के साथ डायरेक्टर ने की खौफनाक हरकत

आमजनों की शिकायतों पर कोताही नहीं बरतें कर्मी : उपायुक्त




