Next Story
Newszop

एम्स रायबरेली में 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह

Send Push

भारत सरकार के 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह पहल के तहत एम्स रायबरेली में अग्नि सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है। इस वर्ष पहल की थीम है, “एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें (Unite to Ignite , a Fire Safe India)”। इस पहल के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 21 अप्रैल को तीन वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें एम्स रायबरेली ने भाग लिया।

image

22 अप्रैल को 12 बजे मध्याह्न में एम्स रायबरेली के सभी संकाय सदस्यो, अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा अग्नि सुरक्षा शपथ ली गई और आयोजित वेबिनारों में भाग लिया। बेबिनार के द्वारा प्रतिभागियों को अस्पताल में अग्नि सुरक्षा के उपायों से अवगत कराया गया। आगामी दिनों में एक मॉक ड्रिल, पोस्टर प्रतियोगिता, अग्नि सुरक्षा प्रश्नोत्तरी तथा अग्नि सुरक्षा संबंधी विभिन्न डेमोन्स्ट्रेशन्स का आयोजन किया जाएगा।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now