नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। हमारे शरीर में अपेंडिक्स एक ऐसा अंग है, जो हमारी बड़ी आंत से जुड़ा होता है लेकिन बहुत छोटा हिस्सा होता है। ये दिखने में एक पतली पाइप जैसा होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये हमारी पाचन शक्ति को बरकरार रखने के लिए कितना जरूरी है?
एक पतली पाइप जैसी दिखने वाली ट्यूब, अपेंडिक्स की लंबाई 2 से 3 इंच की होती है। इसका काम आंतों में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया को बचाकर रखना है और पेट की पाचन शक्ति को बढ़ाना भी है।
जब हमारे शरीर में अच्छे बैक्टीरिया की कमी हो जाती है, तो ट्यूब में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया ही पाचन प्रणाली को सही तरीके से चलाने में मदद करते हैं, लेकिन कई बार संक्रमण की वजह से अपेंडिक्स में सूजन आ जाती है। सूजन की स्थिति में पेट के निचले हिस्से में दर्द, बुखार आना और उल्टी की शिकायत होने लगती है।
कई बार स्थिति ज्यादा खराब होने पर ये अंग अंदर ही फट जाता है और पेट में जहर फैलने का खतरा रहता है। तेज दर्द होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए, लेकिन ऐसी बीमारी से बचने के लिए और हल्के दर्द की स्थिति में आयुर्वेदिक नुस्खों का सहारा लिया जा सकता है।
आयुर्वेद में इस रोग को वात और पित्त की वृद्धि के तौर पर देखा गया। जब दोनों में असंतुलन हो जाता है तो अपेंडिक्स परेशानी का सबब बन जाता है। अगर दर्द शुरुआती है तो आयुर्वेद की मदद ले सकते हैं।
इसके लिए त्रिफला का चूर्ण फायदेमंद होता है। त्रिफला का चूर्ण कई चीजों में काम आता है। अगर दर्द से राहत पाना है तो गर्म पानी के साथ त्रिफला चूर्ण लेने से फायदा होगा।
कच्चे केले का सेवन करने से अपेंडिक्स से जुड़ी परेशानी में राहत मिलती है। कच्चे केले से पाचन सही तरीके से होता है, जिससे अपेंडिक्स पर कम दबाव पड़ता है। इसके अलावा अरंडी के तेल से भी फायदा होगा। रात को सोने से पहले दूध के साथ अरंडी के तेल का सेवन करने से सूजन में राहत मिलती है। तेल में रिसिनोलिक एसिड होता है, जो सूजन रोधी होता है। ये सिर्फ अपेंडिक्स में होने वाली सूजन नहीं, बल्कि शरीर के किसी भी हिस्से में होने वाली सूजन से बचाता है।
हल्का और प्रोटीनयुक्त भोजन भी अपेंडिक्स के होने वाली दिक्कतों को कम करता है। जितना हल्का खाना होगा, पचाने में उतनी ही आसानी होगी और अपेंडिक्स पर दवाब नहीं पड़ेगा। इसके अलावा नियमित योग, टहलने और अच्छी जीवनशैली अपनाने से भी इसमें राहत मिलेगी।
--आईएएनएस
पीएस/वीसी
You may also like
Ranji Trophy: 20 महीने से टीम इंडिया के लिए खेलने का नहीं मिला मौका, अब रणजी ट्रॉफी सीजन के पहले मैच में ठोका शतक
IPL नहीं, 'टेस्ट' है... ये क्या ब्लंडर कर बैठे वैभव सूर्यवंशी, उपकप्तानी मिलते ही कर दिया बड़ा अपराध
Rajasthan Police Result 2025: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट कब तक आएगा? कहां और कैसे होगा डाउनलोड
'इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज' बने सिराज, टेस्ट क्रिकेट को बताया 'पसंदीदा फॉर्मेट'
जयपुर में आयकर विभाग का एमटीएस 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार