जब आप छोटे थे तो आपके साथ कई बार ऐसा हुआ होगा कि आप रात को कहीं और सोते थे और जब सुबह उठते थे तो अपने माता-पिता को दूसरे कमरे में पाते थे। लेकिन आपने कभी ऐसा नहीं सुना होगा कि कोई शख्स रात में अपने कमरे में सोए और जब सुबह उठे तो खुद को सैकड़ों किलोमीटर दूर पाए. लेकिन एक लड़के के साथ ऐसा हुआ. जिसके चलते उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। हाल ही में लड़के ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का जिक्र किया।गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, ऐसा हादसा 6 अप्रैल 1987 को एक अमेरिकी लड़के के साथ हुआ था। लड़के का नाम माइकल डिक्सन है जिसका जन्म 1976 में हुआ था। माइकल एक आम बच्चे की तरह ही थे लेकिन उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है।
दरअसल, माइकल डिक्सन एक रात घर में अपने बिस्तर पर सो रहे थे। वह नींद में चलने लगा. रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं है कि बच्चा पहले से ही नींद में चल रहा था या नहीं। जब उसकी नींद खुली तो उसने खुद को घर से 160 किलोमीटर दूर पाया। दरअसल, माइकल नींद में चलते-चलते एक मालगाड़ी पर चढ़ गए। सुबह जब मालगाड़ी रुकी तो बच्चा वहां जाकर उतर गया। अगली सुबह, वह अपने घर से 160 किलोमीटर दूर पेरू, इंडियाना में पटरियों पर चलते हुए पाया गया। माइकल ने केवल पायजामा पहना हुआ था और वह नंगे पैर था। उसे पता ही नहीं चला कि वह इतनी दूर कैसे आ गया।
इस घटना को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने साल 1989 में अपनी किताब के एक पन्ने पर शेयर किया था. इसका शीर्षक फिजियोलॉजी था। विशेषज्ञों के अनुसार नींद में चलना एक प्रकार का नींद संबंधी विकार है। ऐसा सोने के 1-2 घंटे बाद ही महसूस होता है। वैज्ञानिकों के अनुसार नींद में चलना कोई विकार या बीमारी नहीं है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे तनाव, नींद की कमी, माइग्रेन आदि।
You may also like
तेज़ी से हो रहा है चीनी नौसेना का विस्तार, क्या अमेरिका से बढ़ेगी तकरार
शादीशुदा` महिला को मिला प्रेमी का 18 साल पुराना लव लेटर अंदर की बातें पढ़कर भावुक हो गए लोग
राजस्थान से रवाना हुई एक और विशेष AC ट्रेन, सैंकड़ों श्रद्धालु कल करेंगे रामनाथ स्वामी मंदिर के दिव्य दर्शन
इस बार सितम्बर में छुट्टियों की बरसात दो लंबे वीकेंड का मज़ा, घूमने फिरने का है मन, तो अभी से कर ले तैयारी
हनुमान जी की आराधना और हनुमान चालीसा पाठ से मिलते हैं ये 5 अद्भुत लाभ, वीडियो में जानकर आप भी बन जाएंगे बजरंगबली के भक्त