Next Story
Newszop

Rajasthan: इस साल 50 हजार हजार लोगों को ये सौगात देगी भजनलाल सरकार

Send Push

जयपुर। राजस्थान के लोगों को वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत जल्द ही यंबकेश्वर, दश्मेश्वर, गोवा और आगरा भी घूमने का मौका मिलेगा। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने शुक्रवार को सचिवालय के सभा कक्ष में बजट घोषणा के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक में कुछ वर्तमान तीर्थस्थलों के स्थान पर नए तीर्थस्थलों को जोडऩे का सुझाव दिया, जिनमें मुख्य रूप से त्र्यंबकेश्वर, दश्मेश्वर, गोवा और आगरा के मंदिरों को जोड़ा गया है। तीर्थयात्राओं के कुल 13 रूट तय किए गए हैं। एक यात्रा रूट ऐसा है जिसमें चार ज्यातिर्लिगों के दर्शन एक बार में ही हो जाएंगे। इस दौरान उन्होंने रेल और हवाई यात्रा के लिए तीर्थ स्थलों के निर्धारण पर चर्चा की।

देवस्थान जोराराम कुमावत ने बैठक में कहा है कि वरिष्ठ नागरिक जनों को देवस्थान विभाग की ओर से कराए जाने वाले तीर्थ यात्राओं में उनकी सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए और पिछली यात्राओं के अनुभवों को देखते हुए उसी के आधार पर यात्राओं का रूट तय किया जाए। कुमावत ने कहा कि अगली तीर्थ यात्रा से पहले नई वेबसाइट लॉन्च करने का प्रयास करें।

जल्द ही आवेदन करने की तिथि घोषित की जाएगी
बैठक में बताया गया कि पिछले वर्ष 100 करोड़ रुपए का व्यय कर इस योजना के तहत 30 हजार यात्रियों को यह सुविधा दी गई थी जबकि इस वर्ष 50 हजार यात्रियों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा। जल्द ही आवेदन करने की तिथि घोषित की जाएगी। जिन यात्रियों ने पूर्व में जनाधार के माध्यम से अपना आवेदन कर रखा है उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है, लेकिन वे अपने रूट में बदलाव कर सकते हैं।

PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now