इंटरनेट डेस्क। राजस्थानमें एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश के कारण तापमान में फिर से गिरावट आई है। राजधानी जयपुर के साथ ही गुरुवार को उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, कोटा, सीकर, भीलवाड़ा, बूंदी, पाली, जालोर, बारां सहित कई जिलों में बारिश हुई।
मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर से प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन आज जैसलमेर और कोटा से होकर गुजरेगी। इस कारण आज से राजस्थान में भारी बारिश का दौर शुरू होगा, जिसके अगले दो दिन और जारी रहने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से आज 4 जिलों (उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़) में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 39.2 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 39.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
वहीं राजधानी जयपुर में 30.8 डिग्री, सीकर में 35.4 डिग्री, कोटा में 28.2 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 33.6 डिग्री, बाड़मेर में 35.1 डिग्री, जैसलमेर में 38.9 डिग्री, जोधपुर में 34.2 डिग्री, अजमेर में 31.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 27.4, चूरू में 36.7 डिग्री, श्री गंगानगर में 36.4 डिग्री, नागौर में 34.5 डिग्री, डूंगरपुर में 27.7 में डिग्री, जालौर में 27.4 डिग्री, सिरोही में 24.5 डिग्री, करौली में 32.5 डिग्री और दौसा में 33.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान गुरुवार को मौसम विभाग की ओर से रिकॉर्ड किया गया है।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Delhi News: चोर चोरी करने के लिए निकाला नया तरीका, 100 रुपये का कराया रजिस्ट्रेशन, फिर जिम में घुसकर चुराया मोबाइल
Home Care Tips- क्या कॉकरोच ने कर रखा हैं परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स
Uppall Farm Girl: मंगेतर के एमएमएस वाले कांड को पंजाब की फेमस ट्रैक्टर वाली लड़की ने किया माफ, अब मामले में आया नया मोड़
Health Tips- बांझपन से है परेशान, तो ये आयुर्वेद इलाज अपनाएं
Astro Tips For Money: शुक्रवार की रात करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से भर जाएगा घर का खजाना