इंटरनेट डेस्क। इस बार करीब 2 महीने तक सक्रिय रहे मानसून की राजस्थान से विदाई होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में लगातार बढ़ रही उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर मानसून की विदाई के लिए अनुकूल माहौल बना रहा है। इसी प्रभाव से प्रदेश में तापमान में इजाफा हो रहा है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के छह जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग ने आज कोटा, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज से मानसून की विदाई का चरण भी आज से शुरू हो रहा था। हालांकि पश्चिमी क्षेत्र में 14 सितंबर से मानसून वापस लौटना शुरू हो गया। राजस्थान में मौसम में बदलाव आने से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के बहुत से जिलों में तापमान में इजाफा हुआ है। आगामी कुछ प्रदेश में तापमान में इजाफा हो सकता है।
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 37.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है।
जयपुर में 26.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान हुआ रिकॉर्ड
वहीं राजधानी जयपुर में 26.3 डिग्री, पिलानी में 23.2 डिग्री, सीकर में 23.0 डिग्री, कोटा में 26.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.5 डिग्री, बाड़मेर में 25.0 डिग्री, जैसलमेर में 25.6 डिग्री, जोधपुर में 24.7 डिग्री, बीकानेर में 25.2 डिग्री, चूरू में 24.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 26.8 डिग्री, नागौर में 24.0 डिग्री, जालौर में 24.2 डिग्री, करौली में 25.5 डिग्री और दौसा में 26.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को रिकॉर्ड किया गया है।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ बने एशिया कप टी20 में भारत के सबसे बड़े विकेट टेकर
आकार पटेल / आरएसएस की हिंदू को भगवान मानने की अवधारणा
'स्वतंत्र और संप्रभु मुल्क' की मान्यता देने पर फिलिस्तीन ने ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन का जताया आभार
PCS स्वाति गुप्ता की दो शर्तों ने मचाया तहलका, FB लाइव पर बोलीं- 'मिलना है तो पहले ये करो!'
भारत में जीएसटी प्रणाली में बड़ा बदलाव: 36 जीवन रक्षक दवाएं होंगी टैक्स मुक्त