इंटरनेट डेस्क। रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' के विजेता अभिनेता अर्जुन बिजलानी बने। इस शो का ग्रैंड फिनाले आज दोपहर 12 बजे प्रसारित हुआ। इसमें अर्जुन बिजलानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता के खिताब पर कब्जा किया।
अशनीर ग्रोवर द्वारा होस्ट किए गए इस शो का फिनाले एपिसोड अमेन एमएक्स प्लेयर और सोनी टीवी पर स्ट्रीम किया गया। इसी शुरुआत 6 सितंबर को हुई थी। रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' के विजेता बनने पर अभिनेता अर्जुन बिजलानी को मोटी रकम मिली है।
खबरों के अनुसार, शो के विजेता बनने पर अर्जुन बिजलानी को 28 लाख 10 हजार रुपए की मोटी राशि मिली है। जीत के बाद अर्जुन बिजलानी ने कहा कि राइज एंड फॉल ने सिखाया कि हर गिरावट, आगे बढ़ने की दिशा में एक कदम है। इस दौरान उन्होंने अपने साथी प्रतियोगियों, खासकर आरुष और अरबाज का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनके नाम पर मुहर लगाई। शो के पहले रनर-अप आरुष भोला और दूसर दूसरे रनर-अप अरबाज पटेल रहे।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
भारी बारिश से किसान परेशान, कर्ज माफी की पूरी होनी चाहिए मांग : अनिल देशमुख
सीबीआई ने पंजाब पुलिस के डीआईजी से जुड़े रिश्वत मामले में मारी रेड, नकदी-आभूषण समेत दस्तावेज बरामद
6 महीने में 23% रिटर्न देने वाली CEAT का Q2 में मुनाफा 52% से बढ़ा, रेवेन्यू, मार्जिन में भी तेजी, अब मंडे का इंतजार
अग्निवीर बनने के लिए युवाओं को तैयार करेगा खेल विभाग: रेखा आर्या
रिलायंस इंडस्ट्रीज का दूसरी तिमाही में एनुअल प्रॉफिट 10% बढ़ा, रेवेन्यू में भी 10% ग्रोथ, बाज़ार की उम्मीदों से कुछ कम रहा मुनाफा