खेल डेस्क। आईपीएल 2025 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। दूसरे मुकाबले में पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से जयपुर के सवाईं मान सिंह स्टेडियम में होगा। पहला मैच गुजरात और दिल्ली के बीच खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स जीत की पटरी पर लौटने के लक्ष्य से मैदान में उतरेगी।
उसे अभी तक सात मैचों में से केवल दो में ही जीत मिली है। हालांकि लखनऊ के सामने राजस्थान का पलड़ा काफी भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अभी खेले गए पांच में से चार में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है। आज भी मैच में गेंदबाजों का ही जलवा देखने को मिल सकता है।
राजस्थान की संभावित एकादश: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमेयर, वानिंदु हसरंगा, जोफा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे/आकाश मधवाल और संदीप शर्मा। शुभम दुबे इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।
लखनऊ की संभावित एकादश: मिशेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप और दिग्वेश सिंह राठी। रवि बिश्नोई इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में उतर सकते हैं।
PC:bhaskar,news18,kalingatv
You may also like
सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! स्वास्थ्य विभाग में जल्द निकलेगी 20000 पदों पर भर्ती, यहां पढ़िए पूरी डिटेल
Curd Rice Recipe: गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए घर पर बनाएं स्वादिष्ट दही चावल; इसका स्वाद आपके मन को संतुष्ट कर देगा
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में डिजिटल रेप की घटना, आरोपी गिरफ्तार
Justice Yashwant Verma: जस्टिस यशवंत वर्मा ने घर पर कैश जलने से किया था इनकार, जानिए इस पर पुलिस अफसरों ने जजों की जांच कमेटी को क्या बताया?
गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के लिए लंच में बनाएं ठंडा पुदीना रायता, नोट करें ये आसान रेसिपी