इंटरनेट डेस्क। लंबे वक्त से जारी अशांति के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 सितंबर को मणिपुर के दौरे पर जाएंगे। इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान मणिपुर को 1,300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और 1,200 करोड़ रुपए मूल्य के पूर्ण हो चुके कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा।
पीएम मोदी के मणिपुर दौरे का कार्यक्रम भी सामने आ गया है। वह अपने दौरे की शुरुआत मणिपुर के चूड़ाचांदपुर से करेंगे। इसके बाद उनका इंफाल के कांगला जाने का प्लान है।
मुख्य सचिव डॉ. पुनीत कुमार गोयल ने पीएम मोदी के मणिपुर दौरे के कार्यक्रम की जानकारी दी है। गोयल ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी चूड़ाचांदपुर से दौरे की शुरुआत करेंगे। यहां वे हालिया अशांति से विस्थापित लोगों से मिलेंगे।
इसके बाद पीएम मोदी मणिपुर में प्रमुख राहत एवं विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आइजोल से दोपहर लगभग 12:15 बजे चुराचांदपुर पहुंचेंगे। मणिपुर में पीएम मोदी का पीस ग्राउंड में एक जनसभा को भी संबोधित करने का प्रोग्राम है।
PC:news18
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
छंगतु में 2025 गोल्डन पांडा अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक मंच आयोजित
कृत्रिम मिठास का याददाश्त और सोचने-समझने की क्षमता पर पड़ता है असर: अध्ययन
नैनीताल में प्राकृतिक आपदा से 443 करोड़ का नुकसान, सड़कों-बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण पर जोर
चीन में नई ऊर्जा बसों का हिस्सा 82.7 प्रतिशत तक पहुंचा
घुटनों में दर्द है?` नहीं बचे चलने लायक? बस 7 दिन करें ये उपाय फर्क होगा खुद महसूस