जयपुर। सीमा सुरक्षा बल 1 दिसंबर 1965 को अपनी स्थापना से ही भारत-पाकिस्तान व भारत-बांग्लादेश की दुर्गम सीमाओं की सुरक्षा कर रहा है। बीएसएफ ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय अद्भुत कार्य किया। सीएम भजनलाल शर्मा ने आज 79वें स्वतंत्रता दिवस से पूर्व बीकानेर में खाजूवाला के कोडेवाला आउट पोस्ट (सीमा चौकी) पर बीएसएफ के जवानों को संबोधित करते हुए ये बात कही है।
इस दौरान भजनलाल ने जवानों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि बीएसएफ का स्थानीय लोगों, संस्थाओं तथा प्रशासन के साथ तालमेल बना रहता है तथा वे सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। बीएसएफ जवान युवाओं में नशे के दुष्प्रभाव, कुरीतियों के प्रति जागरूकता, विभागीय भर्तियों के लिए प्रोत्साहित करने जैसे कार्यक्रमों से सीमावर्ती आबादी को लाभान्वित कर रहे हैं।
सीएम ने कहा कि कहा कि हमारे जवान अपने अदम्य शौर्य, साहस और बल से बर्फीली वादियों-तपते मरुस्थल सहित देश के हर कोने में दिन-रात मुस्तैदी से सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं। वे हमारी सीमा पर तस्करी, घुसपैठ जैसे अपराधों को भी मुस्तैदी के साथ नाकाम कर रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि राजस्थान सरकार बीएसएफ कार्मिकों व उनके परिवारजनों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
भजनलाल ने कोडेवाला पोस्ट का दौरा किया
इस दौरान सीएम भजनलाल ने कोडेवाला पोस्ट का दौरा किया एवं दूरबीन से सीमा का अवलोकन किया। उन्होंने पोस्ट पर एंटी ड्रोन सिस्टम तथा रक्षा उपकरणों की जानकारी ली। वहीं जवानों एवं अधिकारियों से भी मुलाकात की और उन्हें स्वाधीनता दिवस की बधाई देते हुए फल वितरित किए। मुख्यमंत्री को महिला प्रहरियों ने रक्षा सूत्र भी बांधे।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
भारत के वो 6 मुस्लिम उद्योगपति जिनकी कामयाबी काˈ डंका दुनियाभर में बज रहा है जानिए कौन हैं ये सितारे
युवाओं के लिए प्रधानमंत्री का बड़ा ऐलान, निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पर मिलेंगे 15 हजार रुपये
बेंगलुरु में विस्फोट, एक लड़के की मौत और 10 से ज्यादा घायल
युवा ज्ञान, कौशल व ऊर्जा से राष्ट्र को दें मजबूती: विधायक
हिसार : बिश्नोई समाज के संत स्वामी राजेन्द्रा नंद का निधन, जनमाष्टमी कार्यक्रम रद्द