इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सुस्ता पड़ा मानसून सात अगस्त से फिर से सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 7 और 8 अगस्त को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसी के प्रभाव से 7 अगस्त को प्रदेश के पांच जिलों में बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कमजोर पड़े मानूसन के कारण प्रदेश में एक बार फिर से लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून ट्रफ लाइन अपनी सामान्य पोजिशन से उत्तर दिशा की तरफ शिफ्ट होने के कारण प्रदेश में मानसून कमजोर हो गया। इसी कारण लोगों को यहां पर भारी बारिश से राहत मिली है। आगामी दो-तीन दिन राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में मध्यम और कहीं-कही तेज बारिश हो सकती है।
गत 24 घंटों में प्रदेश में सर्वाधिक बारिश कोटा जिले के दीगोद क्षेत्र में 25 मिमी रिकॉर्ड हुई। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलोदी में 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों में इतना रिकॉर्ड हुआ है न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को राजधानी जयपुर में 25.8 डिग्री, पिलानी में 27.9 डिग्री, सीकर में 24.5 डिग्री, कोटा में 25.8 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 24.8 डिग्री, बाड़मेर में 27.0 डिग्री, जैसलमेर में 26.2 डिग्री, अजमेर में 23.9 डिग्री, अलवर में 27.4 डिग्री, जोधपुर में 25.6 डिग्री, बीकानेर में 28.2 डिग्री, चूरू में 26.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 28.1 डिग्री, नागौर में 26.1 डिग्री, डूंगरपुर में 25.3 में डिग्री, जालौर में 27.0 डिग्री, सिरोही में 20.2 डिग्री, करौली में 26.6 डिग्री और दौसा में 27.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
शेख हसीना के तख्तापलट का 1 साल... चुनाव से कानून व्यवस्था तक, यूनुस सरकार में चीजें सुधरीं या और बिगड़े हालात?
Satna News: डूबती पत्नी को जिंदगी देकर खुद मौत को गले लगाया, तालाब किनारे भीड़ के सामने तड़प-तड़प निकल गई जान
जिनके पास नहीं WhatsApp, उनसे भी कर पाएंगे Chat; कंपनी जल्द लाएगी न्यू गेस्ट चैट फीचर
वह मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं होगी... रात में सनकी आशिक ने किशोरी को कुल्हाड़ी से काटा
'अपनी आंखों के सामने कई होटल बहते देखे', उत्तरकाशी में आई बड़ी तबाही की आंखों-देखी