इंटरनेट डेस्क। भारी भरकम टैकिफ लगाने की वजह से दुनियाभर के कई देशों के निशाने पर आ चुके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब अपने ही देश में घिरते नजर आ रहे हैं। अब अमेरिका की एक और टॉप यूनिवर्सिटी ने फंड रोके जाने के मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
ये डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक बड़ा झटका है। खबरों के अनुसार, कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी के शिक्षकों, छात्रों और अन्य कर्मचारियों ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन पर संघीय धन रोके जाने और अन्य कार्रवाइयों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। इससे ट्रंप प्रशासन की परेशानियां बढ़ गई हैं।
कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी ने अपनी याचिका में ट्रंप प्रशासन यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक स्वतंत्रता का हनन करने का आरोप लगाया है। कैलिफ़ोर्निया के उत्तरी जिले की डिस्ट्रिक कोर्ट में दायर इस मामले में यूनिवर्सिटी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप सरकार पर वित्तीय धमकियों का इस्तेमाल करने से रोकने की मांग की गई है।
कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी ने याचिका में फंड रोकने की धमकी को हानिकारक और गैरकानूनी करार दिया है। मुकदमा दायर करने वाले शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों के संघ ने ट्रंप प्रशासन पर कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को धमकाने और फंड रोकने का हथकंडा अपने का गंभीर आरोप लगाया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर भी लगाया है 50 प्रतिशत टैरिफ
आपको बात दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर भारी-भरकत टैरिफ लगाया है। इसी कारण वह कई शीर्ष देशों के निशाने पर बने हुए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर भी 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। इसके बाद से भारत की चीन से नजदीकियां बढ़ी है। ये बात भी डोनाल्ड ट्रंप को नहीं पच रही है।
PC:axios
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
दिल्ली में आयोजित होगा इंडिया-एआई इम्पैक्ट समिट 2026
ओयो होटल से जुड़ा मजेदार वीडियो हुआ वायरल
SC-ST अत्याचारों पर सरकार का 'अलर्ट', MP के 23 जिलों में 63 थाना क्षेत्र संवेदनशील घोषित, किए जाएंगे ये विशेष काम
शादी के मंडप में दहेज़ की अजीब मांग: दुल्हन को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया
सीट बेल्ट से घर का ताला बनाने का अनोखा जुगाड़ वायरल