इंटरनेट डेस्क। हरियाणा के पलवल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकार एक बार तो आपका रिश्तों पर से ही विश्वास उठ जाएगा। यहां पर एक भाई द्वारा रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक नाबालिग लडक़े द्वारा अपनी ही सगी छोटी बहन के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के पांच माह बाद लडक़ी के पेट में दर्द होने पर दुष्कर्म का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मेडिकल जांच में हुए पीडि़ता के गर्भवती होने की पुष्टि होने पर परिवार के लोगों की नींद उड़ गई।
इसके बाद पलवल के गदपुरी थाना पुलिस ने मां की शिकायत पर उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि लडक़ा और लडक़ी दोनों नाबालिग हैं।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला महिलाने पुलिस को बताया कि नाबालिग बेटे ने अपनी ही सगी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया है। उसने जानकारी दी कि दोनों ही सगे बहन-भाई होने के कारण मामला उजागर नहीं हो सका। इस संबंध में दोनों ने परिवार के किसी भी सदस्य जानकारी दी थी।
ऐसे हुआ मामले का चौंकाने वाला खुलासा
एक दिन जब बेटी के पेट में दर्द हुआ तो परिवार के लोग उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास लेकर गए। डॉक्टर ने यहां पर लडक़ी के गर्भवती होने की पुष्ठि की। परिवार के लोगों ने लडक़ी से इसका करण पूछा तो उसने बताया कि नवंबर 2024 में उसके सगे भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। ये हरकत करने के बाद भाई ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
PC:indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
प्रधानमंत्री अगले दो दिन में करेंगे तीन राज्यों का दौरा, वेव्स सम्मेलन का करेंगे उदघाटन
मप्र कांग्रेस के नेताओं और महिला नेत्रियों को आ रहे फेक कॉल, प्रलोभन देने के साथ ही अभद्र भाषा में की बातचीत
भोपाल: लव जिहादियाें पर जमकर बरसे सांसद शर्मा, कहा- मेरा जन्म दाढ़ी-टोपी से निपटने के लिए हुआ
भाेपाल में विहिप और बजरंग दल ने लगाए पोस्टर, बच्चों के भविष्य के लिए अब नाम पूछना ही पड़ेगा
अशोकनगर: सिद्ध आश्रम में कराये जा रहे तीन बाल विवाह प्रशासन ने रोके